Ola और Ather की बढ़ेगी मुश्किलें! मार्केट में TVS ला रहा जोरदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी

Published : Aug 07, 2025, 10:11 AM IST
Tvs electric scooter

सार

TVS Upcoming e-Scooter: टीवीएस कंपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस मॉडल का नाम TVS Orbiter या TVS Indus हो सकता है। इसमें नए जमाने के मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स लगाए जा सकते हैं।  

ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टीवीएस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब ग्राहकों के बीच छा गई है। घरेलू टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस लगातार पिछले 4 महीने से टॉप पर चल रही है। इस कंपनी ने Ola, Bajaj और Ather जैसी पॉपुलर कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। अपनी इसी छवि को बरकरार रखने के लिए कंपनी इस साल के अंत तक एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अक्टूबर से दिसम्बर के बीच कंपनी अपने इस स्कूटर को मार्केट में उतार सकती है।

TVS के नए ई स्कूटर का नाम क्या होगा?

अपने नए स्कूटर को लेकर टीवीएस कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ये एक एंट्री लेवल स्कूटर हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मॉडल का नाम TVS Orbiter या TVS Indus हो सकता है। कंपनी ने 'ev-One' और 'O' नामों के लिए ट्रेडमार्क आवेदन के लिए दायर किए हैं। ऐसे में यह देखना बाकी है, कि इस आने वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी किस नाम का इस्तेमाल करने का विचार करती है।

TVS ऑर्बिटर स्कूटर कीमत और वेरिएंट्स

TVS iQube फिलहाल मार्केट में 6 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। कंपनी का बेस मॉडल 2.2kWh है, जिसकी कीमत 1.08 लाख रुपए है। टॉप मॉडल ST 5.1kWh की कीमत 1.60 लाख रुपए है। सभी कीमत एक्स शोरूम पर आधारित है। आने वाले TVS Orbiter की कीमत लगभग 1,00,000 के हो सकती है। इससे नीचे भी कीमत होने की उम्मीद है। अब कंपनी की ओर से खुलासा होना बाकी है।

ये भी पढ़ें- मार्केट में धूम मचाने आ रही भारतीय ब्रांड की ये ई-बाइक, जबरदस्त स्पीड के साथ मिलेगी 175 KM रेंज

TVS ऑर्बिटर स्कूटर की बैटरी कैसी होगी?

टीवीएस का नया आइटम लाइनअप में आईक्यूब से नीचे रहेगा। iQube के जैसे, इस किफायती ई स्कूटर में BOSCH से ली गई हब मोटर माउंटेड होने की संभावना है। हालांकि, इस स्कूटर में 2.2kWh से कम की क्षमता वाली बैटरी कम पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है। फीचर्स पर नजर डालें, तो इसमें TVS ऑर्बिटर से सीमित कनेक्टिवटी फीचर्स के साथ एक बेसिक LED कंसोल दिया गया है।

TVS ऑर्बिटर की टक्कर किन ई स्कूटरों से होगी?

TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में सीधी टक्कर Ola S1 X और Bajaj Chetak के निचले मॉडल्स से होगी। इन कंपनियों को पछाड़ने के लिए टीवीएस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- 4 राइड मोड्स और 161 KM रेंज के साथ दमदार ई-स्कूटर ने मारी एंट्री, Ola और TVS की बढ़ेगी धड़कनें!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स