पाकिस्तान में बुलेट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, खरीदने के लिए पाई-पाई जोड़ते हैं पाकिस्तानी

Published : Aug 06, 2025, 01:57 PM IST
Royal Enfield bullet price in pakistan

सार

Royal Enfield Bullet Price in Pakistan: अगर आप Royal Enfield बाइक्स के शौकीन हैं, तो कंपनी के हरेक मोटरसाइकिलों के बारे में जरूर जानते हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है, कि रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत पाकिस्तान में कितनी है?  

ऑटोमोबाइल डेस्क: रॉयल-एनफील्ड कंपनी का नाम सुनते ही दिमाग में 'भौकाल' वाली फिलिंग आती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिलों पर सवारी करने का शौक हर एक बाइक लवर रखता है। रॉयल एनफील्ड को विश्वभर के कुल 60 देशों में पसंद किया जाता है। इस कंपनी की बाइक्स दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। वहीं, कुछ लोगों के लिए यह एक ड्रीम बाइक है।

रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट (Bullet) को लोग शान की सवारी के तौर पर देखते हैं। भारत में बुलेट लवर्स की कमी नहीं है। वहीं, पाकिस्तान में भी इसके चाहनेवाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत कितनी है? चलिए हम आपको वहां के चौंकाने वाली कीमत के बारे में बताते हैं।

बुलेट की कीमत पाकिस्तान में कितनी है?

इंडिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी रॉयल एनफील्ड बुलेट को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अगर देखा जाए, तो भारत और पाकिस्तान में इस बुलेट की कीमतों में बड़ा डिफरेंस देखने को मिलता है। पाक की पॉपुलर ऑटोमोबाइल वेबसाइट Pakwheel.con के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet 350) की कीमत 3.50 लाख (पाकिस्तानी रुपए) है। वहीं, इंडिया में इस बुलेट 350 की कीमत 1,76,625 रुपए है।

ये भी पढ़ें- ये रही पाकिस्तान की सबसे महंगी कार... खरीदने के लिए पापड़ बेलते हैं वहां के लोग

भारत और पाकिस्तान में कितने रुपए का अंतर?

पाकिस्तान में Royal Enfield Bullet 350 ES की कीमत 5, 57,000 हजार रुपए (PKR) है। इसी बाइक की भारतीय ऑटो मार्केट में कीमत 1,68,970 रुपए है। अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस मोस्ट पॉपुलर यह बाइक भारत से पाकिस्तान में 4,95,000 रुपए महंगी है। हालांकि, Royal Enfield ने इस बुलेट को साल 2020 में बंद करके इसकी जगह पर बुलेट 650 को मार्केट में लॉन्च किया।

Bullet 350 का इंजन कितना पावरफुल है?

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 349सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 6100 rpm पर 20.48 PS (20.2 HP) पावर और 4000 पर 27 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम मिलता है। इसके इंजन को 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन दिया गया है। क्लच की बात करें, तो वेट और मल्टी प्लेट क्लच मिलता है।

ये भी पढ़ें- 10 लाख से कम की कीमत पर खरीदना चाहते हैं SUV, ये 5 हो सकते हैं जबरदस्त चॉइस

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह