मार्केट में धूम मचाने आ रही भारतीय ब्रांड की ये ई-बाइक, जबरदस्त स्पीड के साथ मिलेगी 175 KM रेंज

Published : Aug 05, 2025, 10:02 AM IST
oben rozz ez launch on 5 august know all about here

सार

Oben EZ e-Bike: ओबेन की नई Rozz EZ लॉन्च हो रही है। यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी अधिकतम स्पीड 90 kmph है। इसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 175 KM है। इसे O100 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: नेक्स्ट जेनरेशन वाली Oben EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 5 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने पहली बार EZ को पिछले साल, नवंबर 2024 में लॉन्च किया था। अब नई EZ की बुकिंग भी लॉन्च के साथ ही शुरू हो जाएगी। कम्पनी के मुताबिक, नया वेरिएंट ओबेन की हाई परफॉर्मेंस वाली एलएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी से ऑररेट होगा। इसके बारे में यह बताया जाता है कि इसकी हीट रेजिस्टेंस कैपेसिटी 50 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा इसका लाइफ सर्कल दोगुना है।

राइडर्स के लिए पेश होगा नया अपग्रेड

Oben कंपनी ने EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं शेयर की है। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि नया मॉडल अपनी कम्यूटर फर्स्ट अपील को जारी रखेगा और साथ ही उन राइडर्स के लिए कुछ नए अपग्रेड भी पेश करेगा, जो अपनी डेली इलेक्ट्रिक राइड से और भी जबरदस्त एक्सपिरियंस चाहते हैं। इसके टीजर इमेज से यह पता चलता है कि इसमें मौजूदा वेरिएंट की डिजाइन लेंग्वेज को भी बरकरार रखा गया है।

ये भी पढ़ें- 4 राइड मोड्स और 161 KM रेंज के साथ दमदार ई-स्कूटर ने मारी एंट्री, Ola और TVS की बढ़ेगी धकड़नें!

कंपनी का नया ओ100 प्लेटफॉर्म पेश

इस वर्ष की शुरुआत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ने अपना नया O100 प्लेटफॉर्म पेश किया था, जो उसके 1,00,000 रुपए से कम दाम वाले वेरिएंट्स का आधार बनेगा। Oben O100 प्लेटफॉर्म को ब्रांड के बेंगलुरु स्थित अनुसंधान एंड विकास केंद्र में आंतरिक रूप से डेवलप किया गया है। कंपनी का ऐसा मानना है कि उसका नया प्लेटफॉर्म मॉड्यूलर होगा और अलग-अलग वेरिएंट्स और बैटरी विकल्प को सपोर्ट करने में सक्षम होगा।

Rozz EZ वेरिएंट्स और कीमत

बताया जा रहा है कि Oben का O100 प्लेटफॉर्म भविष्य के लिए भी तैयार है। ये नई तकनीक और बुनियादी ढांचे के एडवांस इन्फ्रास्ट्रक्चर की अनुमति देगा। Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पहला 3.4kWh वर्जन है, जिसकी कीमत 119,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4.4kWh है जिसकी शुरुआती कीमत 129,999 रुपए है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 2.kWh है। यह सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी रेंज 175 किमी है। इसकी अधिकतम स्पीड 90 km/h है।।

ये भी पढ़ें- मार्केट धूम मचाने की तैयारी में Harley-Davidson... इस सस्ती बाइक की हो रही एंट्री, इतनी होगी कीमत

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह