Harley-Davidson Bike: हार्ले-डेविडसन विश्वभर के ऑटो मार्केट एक बार फिर से धूम मचाने की योजना बना रही है। कंपनी पूरी तरह नई बाइक आर्किटेक्चर लेकर आ रही है, जिसके तहत कई मॉडल्स मार्केट में आएंगे। स्प्रिंट इस सीरीज की पहली मोटरसाइकिल होगी। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: हार्ले-डेविडसन का नाम सुनते ही मन में 'भौकाल' वाली फिलिंग आती है। पॉपुलर बाइक ब्रांड अपनी मोटरसाइकिलों को सस्ती करने के लिए एक बार फिर नया प्रयास करने जा रही है। इस बार कंपनी पूर्ण रूप में न्यू आर्किटेक्चर लेकर आई है, जिसके तहत कई मॉडल्स मार्केट में उतारे जाएंगे। इस सीरीज की सबसे फर्स्ट बाइक स्प्रिंट (Sprint) होगी, जिसे खासतौर पर Genz राइडर्स के लिए तैयार किया जा रहा है।

BikeWale में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Harley Davidson की स्प्रिंट बाइक की कीमत लगभग 6000$ (₹5 लाख) होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है, यह कंपनी की अब तक की सबसे किफायती मोटरसाइकिलों में से एक बन सकती है।

पहले भी एंट्री लेवल बाइक ला चुकी है हार्ले-डेविडसन

अमेरिकी ब्रांड हार्ले-डेविडसन इससे पहले भी एंट्री लेवल मोटरसाइकिल लाने का प्रयास कर चुकी है। कुछ वर्ष पहले ही कंपनी उभरते बाजारों के लिए स्ट्रीट 750 (Street 750) लॉन्च की थी, जिसका निर्माण इंडिया में भी होता था। लेकिन इस मॉडल से जैसी कंपनी ने उम्मीद लगाई थी, वैसा हो नहीं सका। जिसके चलते बाद में इसे बंद कर दिया गया। अब इस नई स्प्रिंट बाइक के साथ देखना दिलचस्प होगा, कि हार्ले डेविडसन की इस बार कैसी रणनीति है।

ये भी पढ़ें- प्रीमियम लुक... धांसू फीचर्स! मार्केट में आ गई Honda की दमदार मोटरसाइकिल, कीमत सिर्फ इतनी

हार्ले-डेविडसन के साथ बदलाव का कारण बनेगी यह बाइक

इस मोटरसाइकिल को कंपनी 2025 EICMA शोकेस में पेश करने का प्लान कर रही है। इसके कुछ हफ्तों के बाद इस बाइक का विश्व स्तरीय डेब्यू होगा। अगर कंपनी के लिए सब कुछ सही हुआ, तो यह मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन के लिए बड़े बदलाव का कारण बन सकती है। इसके लिए ब्रांड को नए सेगमेंट में पहचान दिला सकती है।

अक्टूबर में पहली झलक दिखाएगी यह बाइक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ले डेविडसन इस बाइक को साल 2026 में लॉन्च करेगी। लेकिन इसकी पहली झलक अक्टूबर 2025 में ग्लोबल डीलर नेटवर्क को दिखाई जाएगी। इसका मकसद पहले से प्लानिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार करना है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक न केवल किफायती होगी, बल्कि मुनाफे वाली भी होगी।

ये भी पढ़ें- अगस्त में Hero और Honda का बड़ा धमाका, सस्ती माइलेज का शौक रखने वालों के आ रही 3 धांसू बाइक्स!