Ather 450S e-Scooter: देश में Ather ने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसमें 3.7kWh की बैटरी लगाई गई है। इस बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है। इसकी कीमत 1.46 लाख रुपए से शुरू है।
ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में 2 व्हीलर कंपनी Ather Energy ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये स्कूटर Ather 450S का नया मॉडल है। इसमें 3.7kWh की बैटरी लगाई गई है, जिससे स्कूटर की रेंज जबरदस्त 161 KM है। हालांकि, असल हालातों में इस स्कूटर की रेंज थोड़ी कम हो सकती है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख (बेंगलुरु) है। इस स्कूटर बाजारों में मुकाबला बजाज चेतक, हीरो विदा V1, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 एयर जैसे मॉडलों होगा।
Ather 450 की कीमत दिल्ली और मुंबई में कितनी है?
450S न्यू मॉडल में Ather की पहचान बने स्पोर्टी डिजाइन को पहले जैसे ही रखा गया है। इसमें तेज धार वाली बॉडी स्ट्रॉन्ग बिल्ड क्वालिटी और एलईडी लाइट्स मिलते हैं। कम्पनी के दावे के मुताबिक बड़ी बैटरी पैक होने के बावजूद स्कूटर का वजन और संतुलन हल्का और फुर्तीला बना हुआ है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,48,047 रुपए है। वहीं, मुम्बई में इसकी कीमत 1,48,258 रुपए रखी गई है। इसके अलावा चेन्नई वालों के लिए इसका प्राइस 1,47,312 रुपए है। इस स्कूटर की डिलीवरी बुकिंग अगस्त में स्टार्ट हो गई है।
Ather 450S में बैटरी कितना पावरफुल है?
Ather 450S के 3.7kWh वेरिएंट में सेम 5.4kWh मोटर दी है। यह मोटर 22 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें लगने वाले जबरदस्त मोटर के चलते यह स्कूटर केवल 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph रफ्तार पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph है। इसमें कुल 4 राइड मोड्स दिए गए हैं, जिसमें- स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट शामिल हैं। जरूरत के हिसाब से माइलेज और राइड का आप सेलेक्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन 5 बातों का बांध लें गांठ, बाद में नहीं होगा पछतावा
Ather 450S में क्या फीचर्स मिलते हैं?
Ather 450S में नए आधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं। इसमें आपको 7 इंच का डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टीविटी मिलेंगे। इसके अलावा सेफ्टी के रूप में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फॉल सेफ, ऑटो होल्ड और चोरी होने जैसे अलर्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके सॉफ्टवेयर को ओटीए अपडेट्स के जरिए समय के मुताबिक अपग्रेड किया जाता है।
Ather 450 का बैटरी कितने देर में चार्ज होगा?
Ather 450S को चार्जिंग के लिए तेजी से बढ़ता ग्रिड नेटवर्क उपलब्ध है, जिसमें पूरे देश में 3 हजार+ प्वाइंट्स हैं। इसके अलावा होम चार्जिंग सेटअप से भी इस स्कूटर के बैटरी को 4.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। लंबी अवधि की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए Ather Eight70 नाम की वारंटी मिलती है। यह बैटरी पर 8 वर्ष या 80 हजार किमी तक सेफ्टी देती है।
ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस
