
ऑटोमोबाइल डेस्क: 6 अगस्त का दिन भारतीय टू-व्हीलर सेक्टर के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इंडिया के कैफे रेसर सेगमेंट में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है। ये मोटरसाइकिल Triumph Thruxton 400 होगी, जो देश में स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400X के बाद तीसरा मॉडल होगा। ये मोटरसाइकिल पहले से ही एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी छाप छोड़ चुकी है। अब इसका नया वेरिएंट लाइनअप को खास बनाएगा। Thruxton 400 मोटरसाइकिल Triumph के 400cc प्लेटफॉर्म पर बनने वाला तीसरा मॉडल होगा, जिसे Bajaj Auto के साथ मिलकर बनाया गया है।
Triumph Thruxton 400 बाइक के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 398cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400X में है। इन मोटरसाइकिलों में यह इंजन 39.5 bhp पावर और 37.5 nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड एसिस्ट क्लच से जोड़ा गया है। हालांकि, Thruxton के लिए इंजन में हल्का री ट्यूनिंग (Re-tunning) हो सकती है, ताकि इसे स्पोर्टी परफॉर्मेंस और ट्रॉटल रिस्पॉन्स और आक्रामक बन सके।
ये भी पढ़ें- मार्केट में धूम मचाने आ रही भारतीय ब्रांड की ये ई-बाइक, जबरदस्त स्पीड के साथ मिलेगी 175 KM रेंज
Thruxton 400 की झलक सोशल मीडिया पर स्पाई फोटो में पहले ही मिल चुकी है। इसका डिजाइन स्टाइलिश, रेट्रो और पूरी तरह ब्रिटिश अंदाज में है। इस बाइक का फ्रंट फेयरिंग, जो लाइटर जेट से प्रेरित लगता है। एक राउंड एलईडी हेडलाइट इसमें लगे होने की उम्मीद है, जो इसके लुक को और दमदार बना देगा। रियर की ओर झुके हुए लो सेट क्लिप ऑन हैंडलबार और हल्के पीछे की ओर लगे फुट पेग के साथ यह बाइक एक स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन देगी।
Triumph Thruxton 400 बाइक की कीमत की बात करें, तो Triumph Speed 400 की कीमत 2.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और Triumph 400X की 2.65 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। Thruxton 400 की प्रीमियम लुक और पोजिशनिंग देखते हुए इसकी कीमत करीब 2.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है। ऐसे में यह Triumph की 400cc की सबसे महंगी मोटरसाइकिल होगी।
ये भी पढ़ें- मार्केट धूम मचाने की तैयारी में Harley-Davidson... इस सस्ती बाइक की हो रही एंट्री, इतनी होगी कीमत
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi