होंडा भारत में लाएगी NT1100 टूरर बाइक, लग्जरी कार से महंगी इस बाइक की देखें खूबियां

मोटरसाइकिल में 1,084 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इस पावरट्रेन को 7,500rpm पर 102hp की अधिकतम पावर देने के लिए रेट किया गया है और 104Nm का पीक टॉर्क 6,250rpm पर जनरेट करता है। ये बाइक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड डीसीटी या 6-स्पीड मैनुअल, कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराई जा सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 3:30 PM IST

ऑटो डेस्क। होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपने NT1100 स्पोर्ट्स टूरर के पेटेंट के लिए रजिस्ट्रेशन दाखिल किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, NT1100 टूरर लोकप्रिय CRF1000L अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। इस टूरिंग बाइक की खासियतों में  इसकी लंबी यात्रा में सस्पेंशन (long-travel suspension), डीसीटी ऑटो गियरबॉक्स (DCT automatic gearbox) और इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी उपकरण (electronic safety equipment) और एसेसरीज की एक सीरीज शामिल है।

ये भी पढ़ें-  BMW की लग्जरी कार का इंतजार खत्म, कंपनी ने शुरू की X4 की बुकिंग, देखें डिटेल

कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध
पेटेंट का रजिस्ट्रेशन लॉन्च की गारंटी नहीं देता है, हालांकि, संभावना है कि यह टूरिंग मॉडल जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है, बता दें कि ये मॉडल (अफ्रीका ट्विन) कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।



ये भी पढ़ें- Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल

Latest Videos

दमदार इंजन
मोटरसाइकिल में 1,084 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इस पावरट्रेन को 7,500rpm पर 102hp की अधिकतम पावर देने के लिए रेट किया गया है और 104Nm का पीक टॉर्क 6,250rpm पर जनरेट करता है। ये बाइक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड डीसीटी या 6-स्पीड मैनुअल, कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराई जा सकती है।

लाजवाब फीचर्स
होंडा इस टूरिंग बाइक को होंडा के सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (Honda’s Selectable Torque Control), व्हीली कंट्रोल, तीन डिफॉल्ट राइडिंग मोड्स (Urban, Rain, and Tour) के साथ-साथ दो कस्टमाइजेबल राइडिंग मोड जैसे राइडर असिस्ट फीचर्स की एक सीरीज के साथ पेश कर सकता है। मोटरसाइकिल में Apple CarPlay, Android Auto और ब्लूटूथ के साथ 6.5-इंच TFT टच पैनल भी दिया गया है। वहीं इसके अपडेट मॉडल में हीटेड ग्रिप्स, थ्रॉटल बाय वायर, सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स और इमरजेंसी स्टॉप इंडिकेटर्स (heated grips, throttle by wire, self-cancelling indicators, and emergency stop indicators) दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज

इन बाइक्स से होगा मुकाबला
कीमत की बात करें तो अंतराष्ट्रीय बाजार में Honda NT1100 12.20 लाख रुपए और DCT की कीमत 13.22 लाख  रुपए है। ये कीमत होंडा की एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल की तुलना में कम है। भारतीय बाजार में होंडा NT1100 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन कीमत के लिहाज से यह कावासाकी 1000SX और ट्रायम्फ टाइगर 900 GT बाइक से मुकाबला करेगी। 

​​​​​​​​​​​​​​ये भी पढ़ें- Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल