Kawasaki Z650 RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू, इस महीने ही मिल सकती है डिलीवरी

 मोटरसाइकिल का ये लुक iconic Kawasaki Z1 मोटरसाइकिल की याद दिलाती है। नई बाइक का नाम ‘Firecracker Red’  रखा गया है, जो 80 के दशक में भी काफी लोकप्रिय रंग था। नई कलर स्कीम के अलावा, बाइक में एक नया क्रोम ग्रैब रेल और गोल्डन रिम्स भी दिए गए हैं ।

ऑटो डेस्क, Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition launched in India : ग्लोबाल लॉन्चिंग के कुछ ही हफ्तों बाद, कावासाकी ने भारतीय बाजार में नया Z650 RS 50वीं एनीवर्सरी एडीशन लॉन्च करने का ऐलान किया है। नए स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो भारत में पहले से ही बिक्री पर मौजूद मॉडल की तुलना में 5,000 अधिक महंगा है। कंपनी ने देश भर में मॉडल के लिए ऑर्डर बुक भी खोली है और डिलीवरी भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

स्पेशल एडीशन का नाम Firecracker Red
कावासाकी  (Kawasaki)  कंपनी ने मोटरसाइकिल में एक नई पेंट योजना ( unique paint scheme ) दी है, ये लुक iconic Kawasaki Z1 मोटरसाइकिल की याद दिलाती है। नई बाइक का नाम ‘Firecracker Red’  रखा गया है, जो 80 के दशक में भी काफी लोकप्रिय रंग था। नई कलर स्कीम के अलावा, बाइक में एक नया क्रोम ग्रैब रेल और गोल्डन रिम्स भी दिए गए हैं जो इसके रेट्रो लुक को और भी पूरा करते हैं।

Latest Videos

649cc का इंजन
नई पेंट योजना के अलावा मोटरसाइकिल में कोई बहुत बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की ही तरह 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर समान 67.3bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है, जो 6,700rpm पर 64Nm के पीक टॉर्क के साथ सपोर्ट करता है। ट्रांसमिशन में वही 6-स्पीड यूनिट है। बता दें कि कावासाकी ने कुछ हफ्ते पहले ही इस एडीशन को ग्लोबली लॉन्च किया था।

शानदार फीचर्स मिलेंगे
मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 125 मिमी travel के साथ समान 41 मिमी telescopic fork, 130 मिमी के साथ adjustable preload के साथ क्षैतिज बैक-लिंक (Horizontal Back-link) दिया गया है, पीछे की तरफ सिंगल 220 मिमी डिस्क के साथ Dual semi-floating 300 मिमी डिस्क बैक अप शामिल किया गया हैं। इसमें बेस मॉडल के जैसा हल्के ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। 
 

इसे भी पढ़ें- 
MARUTI SUZUKI कारों की कीमत बढ़ने के बाद घटी बिक्री, TATA का जलवा बरकरार, देखें डिटेल

Hyundai Motors India को साल के शुरूआती महीने में लगा जोर का झटका, इतने फीसदी गिरी बिक्री

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'