बुलेट पड़ेगी महंगी ! Royal Enfield की इन दो बाइक के कीमतों में हुई बढ़ोतरी, ये है बड़ी वजह

Published : May 08, 2022, 06:27 AM IST
बुलेट पड़ेगी महंगी ! Royal Enfield की इन दो बाइक के कीमतों में हुई बढ़ोतरी, ये है बड़ी वजह

सार

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने कुछ लोकप्रिय मॉडलों जैसे क्लासिक 350 रेट्रो रोडस्टर और 650 सीसी ट्विन्स पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने कुछ लोकप्रिय मॉडलों जैसे क्लासिक 350 रेट्रो रोडस्टर और 650 सीसी ट्विन्स पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये मॉडल थोड़े महंगे हो गए हैं। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई क्लासिक 350 की कीमत मूल रूप से ₹1.84 लाख से शुरू हुई थी। बाद में, बाइक की कीमत बढ़ोतरी के बाद इसकी नई कीमत 1.87 लाख रुपए हो गई है। बढ़ी हुई नई कीमतों के साथ अब एंट्री-लेवल Redditch वर्जन की कीमत अब 1.90 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन संस्करण की कीमत अब ₹2.21 लाख है, जो मूल लॉन्च मूल्य से 6,000 रुपए अधिक है।

इन बाइक के कीमतों में हुआ है इजाफा 

उच्चे स्थान वाले 650 ट्विन्स - इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 - दोनों ही थोड़े महंगे हो गए हैं। नई बढ़ोतरी सिर्फ ₹3,000 (एंट्री-लेवल वेरिएंट के मामले में) के तहत है, हालांकि, उच्चे स्थान वाले वेरिएंट अब 5,000 रुपए तक महंगे हैं। नए मूल्य संशोधन के कारण, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर अब ₹2.88 लाख-3.15 लाख के बीच है, और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ₹3.06 लाख-3.32 लाख के बीच रखा गया है। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, बाइक पर कोई दूसरा परिवर्तन पेश नहीं किया गया है।

कीमत बढ़ने की वजह 

हालांकि कंपनी ने नए मूल्य वृद्धि के लिए कोई ऑफिसियल कारण नहीं बताया है, लेकिन इससे उच्च इनपुट लागत और सेमीकंडक्टर की कमी की भरपाई होने की संभावना है, जिसने बदले में, इनपुट लागत को भी काफी प्रभावित किया है। हाल ही में कंपनी ने Meteor 350 और Himlayan बाइक्स के फीचर्स में भी बदलाव किया है। ट्रिपर नेविगेशन पॉड अब इन बाइक्स पर केवल एक वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें-

कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?