Simple Energy Company ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को किया अपग्रेड, अधिक रेंज और स्पीड का किया दावा

Simple One स्कूटर को बीते साल लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह सिर्फ 2.85 सेकेंड्स में ही 40kmph की स्पीड देता है।

ऑटो डेस्क। सिंपल एनर्जी कंपनी (Simple Energy Company) ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One की मोटर को अपग्रेड करने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि  इसकी मोटर की क्षमता में 96 प्रतिशत तक सुधार किया गया है। इससे परफॉर्मेंस और थर्मल मैनेजमेंट में इजाफा किया गया है। इस स्कूटर में 4.8kW बैटरी  और 4.8kW मोटर पैक दिया गया है। ये 4.5kW की पॉवर और 72Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 2.85 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल करता है। 

ये भी पढ़ें- PORCHE TAYCAN EV की डिलीवरी भारत में शुरू, लोगों ने फटी आंखों से देखी 1.50 करोड़ की कार, देखें डिटेल

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One स्कूटर को बीते साल लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह सिर्फ 2.85 सेकेंड्स में ही 40kmph की स्पीड देता है।  कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

Latest Videos

कीमत और फीचर्स
इस स्कूटर में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 30-लीटर अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी भी मिलती है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसके सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फोर्क और फ्रंट और रियर एक्सल पर एक मोनोशॉक यूनिट शामिल किया गया है।

दूसरी प्रोडक्शन यूनिट 
सिंपल वन की तमिलनाडु के होसुर में एक निर्माण इकाई है और दूसरी प्रोडक्शन यूनिट तमिलनाडु राज्य के धर्मपुरी मेंशुरू की गई है।  इसमें 1 साल में 12.5 मिलियन स्कूटर बनाने की कैपेसिटी है। सिंपल एनर्जी के पास देश के 13 राज्यों में सिंपल लूप नाम की पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क भी मौजूद है। ये चार्जिंग स्टेशन शॉपिंग मॉल और रेस्तरां के साथ एग्रीमेंट करके स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-  Yamaha ने अपनी स्कूटरों पर दिया कैशबैक ऑफर, इस तारीख तक मिलेगी छूट, देखें डिटेल

इलेक्ट्रिक बाइक पर मिलेगी सब्सिडी
इलेक्ट्रिक बाइक पर अलग अलग राज्य सरकार की सब्सिडी का ऐलान किया है। इस सब्सिडी के तहत इस बाइक की कीमत कम हो सकती है। बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ा है। वहीं नई-नई कंपनियां व्हीकल मार्केट में अपने वाहन उतार रही हैं। ओला, सुजुकी, होंडा, हीरो जैसी कंपनियां भी ईवी वाहन लेकर आ रही हैं। इनकी कीमतें 1 लाख से शुरु होकर डेढ़ लाख तक जाती हैं। 

ये भी पढ़ें- Crayon Motors ने लॉन्च किया बेहद सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, खर्च ना के बराबर, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh