सार
कंपनी Snow+ स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे छोटी जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कम होने की वजह से नियमों के मुताबिक इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। स्कूटर को 64000 रुपए की कीमत, 4 कलर विकल्प के साथ पेश किया है।
ऑटो डेस्क, Crayon Motors Launches Cheap Electric Scooter : क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है। इस स्कूटर से आप ऑफिस, छोटी शॉपिंग और शहर में तफरी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें 250 वॉट का मोटर दी हुई है, इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है। स्नोप्लस कंपनी की बेस्ट सेलर्स ई-स्कूटर शुमार स्नो का अपग्रेडेड वेरिएंट है।
ये भी पढ़ें- Electric car खरीदने पर 2 साल तक चार्जिंग फ्री, BMW ने दिया बड़ा ऑफर, देखें डिटेल
2 साल की वारंटी
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को 64000 रुपए की कीमत और चार कलर विकल्प के साथ पेश किया है। क्रेयॉन मोटर्स ने ये स्कूटर फायरी रेड, सनशाइन येलो, क्लासिक ग्रे और सुपर व्हाइट (Fiery Red, Sunshine Yellow, Classic Gray and Super White) में बाजार में उतारा है। कंपनी Snow+ स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी भी दे रही है। Snow+ को छोटी जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कम होने की वजह से नियमों के मुताबिक इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।
कम कीमत में शानदार फीचर्स
स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सेंट्रल लॉकिंग, यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट, जियो टैगिंग और नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर 250-वाट bldc motor के साथ आता है। इसमें ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक के साथ 155 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और नेविगेशन (जीपीएस) दिए गए है। यह स्कूटर एक बड़े बूट स्पेस के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia आपके शहर के शोरूम में पहुंची, बुक करने से पहले कर सकते हैं पूरी तसल्ली, देखें जबरदस्त फीचर्स
स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर क्रेयॉन मोटर्स के सह-संस्थापक और निदेशक मयंक जैन ने कहा कि, " हम जो कुछ भी करते हैं उसे कस्टमर के बारे में सोचकर करते है। हम इंडियन मार्केट में Snow+ को पेश करने पर बेहद उत्साहित हैं। हमने लो-स्पीड ई-स्कूटर से आगाज किया है और हाई-स्पीड की तरफ बढ़ रहे हैं। क्रेयॉन मोटर्स इस महीने के अंत तक दो नई हाई-स्पीड मॉडल्स भी उतारने जा रही है।
ये भी पढ़ें- 2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए
Finance की सुविधा
क्रेयॉन मोटर्स ने कम बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसके लिए कंपनी ने बजाज फिनसर्व, मणप्पुरम फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट, कोटक महिंद्रा बैंक, जेस्ट मनी, शॉपसे (Bajaj Finserv, Manappuram Finance, IDFC First, Kotak Mahindra Bank, Zest Money, Shopsay) और पेटेल के साथ एग्रीमेंट किया है। Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में 100 रिटेल स्टोर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें- AMO Electric ने लॉन्च किया Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार