ई-स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान? तो इस ब्रांड की 4 गाड़ियों पर डाल लीजिए एक नजर

Published : Aug 02, 2025, 03:22 PM IST

देश में ई-स्कूटर खरीदने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। Ather Energy कंपनी धांसू स्कूटर मार्केट में ला रही है। इस कंपनी के लोग दीवाने हैं। Rizta से लेकर Apex तक दमदार रेंज वाला स्कूटर मार्केट में उपलब्ध है। 

PREV
16
भारत में ई-स्कूटर की मांग

भारतीय बाजारों में ई-स्कूटर की मांग वर्तमान समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी को देखते हुए कंपनियां मार्केट में अच्छी रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। टीवीएस और ओला जैसी बड़ी कंपनियां जलवा रहा है। लेकिन उसके अलावा एक ऐसी कंपनी है, जो ग्राहकों का ध्यान खींच रही है।

26
ये है वो कंपनी

दरअसल, हम बात भारतीय ब्रांड Ather Energy की कर रहे हैं। इस कंपनी की ई-स्कूटर भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। कम बजट से लेकर हाई में कंपनी ग्राहकों को अच्छे फीचर्स वाला स्कूटर दे रही है। आइए इस कंपनी की 4 पॉपुलर स्कूटरों के बारे में जानते हैं।

36
Ather Rizta

सबसे पहले नंबर पर Ather Rizta ई-स्कूटर का नाम आता है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए है। यह 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें 2.9kWh (124 KM रेंज) और 3.7 kWh (159 KM रेंज) बैटरी पैक मिलता है।

46
Ather 450S

इस सूची में तीसरे नंबर पर Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है। इसमें 3.7kWh और 2.9kWh बैटरी पैक दिया जाता है। 3.7kWh बैटरी 161KM रेंज देने में सक्षम है, जबकि 3.7kWh 122KM रेंज देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,41,032 रुपए है।

56
Ather 450X

Ather की सबसे पॉपुलर ई-स्कूटर में 450X का नाम भी आता है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,55,748 रुपए है। इसमें 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है। 2.9kWh बैटरी 126 KM रेंज और 3.7kWh बैटरी 161 KM तक रेंज देती है।

66
Ather Apex

इस सूची में चौथे नंबर पर Ather Apex का नाम आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए है। इस स्कूटर में 3.7kWh, Li-ion बैटरी मिलती है। इसके ऊपर 5 साल यार 60,000 KM की गारंटी दी जाती है।

Read more Photos on

Recommended Stories