ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 19% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसे GEN 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ता है। इसमें 40kWh बैटरी पैक मिलता है।
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत की नंबर-वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रह चुकी Ola Electric के कुछ मॉडल को e-Commerce प्लेटफॉर्म Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां ओला का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। इसकी कीमत 159,999 रुपए है, लेकिन कस्टमर्स इस स्कूटर को MRP से कम रेट पर भी घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिलेगा Ola S1 Pro
दरअसल, ग्राहकों को अमेजन पर Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) से 19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल जाएगा। इस स्कूटर की कीमत 159,999 रुपए है, लेकिन अमेजन पर इसे आप 129,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके अलावा इस स्कूटर को अमेजन बिना कोई डिलीवरी फीस के ही घर तक पहुंचा रहा है। आपको ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है। ध्यान रहे, कि आरटीओ और इन्श्योरेंस का खर्चे आपकी जेब से अलग से जाएगा।
Ola की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी भारी छूट
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर 117,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी इस स्कूटर पर कंपनी की तरफ से 26 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसे 3,299 रुपए की मंथली EMI पर भी आप खरीद सकते हैं। इसपर आपको ध्यान देना होगा, कि स्कूटर की ये EMI सिर्फ इसकी एक्स शोरूम कीमत पर है। स्कूटर का इंश्योरेंस और RTO लेने पर इसकी EMI बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस
2.6 सेकंड में 0-40 की रफ्तार पकड़ता है Ola S1 Pro
Ola S1 Pro में बैटरी पर नजर डालें, तो इसमें 40kWh बैटरी पैक दिया गया है। ओल्ड मॉडल में जहां 8.5kW पिक पावर मिल जाता था, वहीं न्यू मॉडल में यह 11kW हो गया है। इसका मतलब दोनों के बीच 2.5kW का अंतर हो गया है। GEN 2 एस1 प्रो की स्पीड देखें, तो यह 120 kmph हो चुकी है। ओल्ड मॉडल को 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ने के लिए 2.9 सेकंड लगते थे, लेकिन न्यू मॉडल यह गति 2.6 सेकंड में पकड़ लेती है। ओला एस1 प्रो की रेंज 195 km है।
GEN 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार हुआ है Ola S1 Pro
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का न्यू मॉडल जेन 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ओल्ड प्लेटफॉर्म की तुलना में न्यू प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) को कम किया गया है। GEN 1 में 10 ईसीयू का इस्तेमाल हुआ था, जिसे कम करके GEN 2 में 5 ईसीयू किया गया है। GEN 2 में वायरिंग को 40 प्रतिशत घटाया गया है। इसके अलावा स्कूटर के वजन को 8 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। GEN 2 में लगने वाली फ्रेम हल्की और दमदार है।
ये भी पढ़ें- ₹117000 कीमत और 116 KM रेंज, काइनेटिक ने धांसू e-Scooter के साथ मार्केट में की धमाकेदार वापसी
