Bajaj की 5 सबसे सस्ती Bikes, डेली ड्राइविंग के लिए बन सकती हैं बेस्ट चॉइस

Published : Jul 23, 2025, 06:18 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 07:14 PM IST

Top 5 Cheapest Bikes of Bajaj: टू व्हीलर्स सेक्टर में बजाज कंपनी भारत में एक से बढ़कर एक पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स वाली बाइक्स किफायती दामों पर लाती है। कंपनी की Bajaj Platina से लेकर Pulsar तक किफायती बाइक्स मार्केट में उपलब्ध हैं। 

PREV
18
बजाज टू व्हीलर्स की डिमांड

बजाज कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शुरूआत से ही अपना दबदबा बना रखी है। कंपनी द्वारा बनाई गई टू व्हीलर्स कस्टमर्स को खूब पसंद आती है। कस्टमर्स को खुश करने में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही और एक से किफायती दामों पर दमदार इंजन वाली बाइक मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।

28
Bajaj में मिलता है दमदार माइलेज

Bajaj इस कंपनी की मार्केट में आपको 1 लाख से कम की कीमत में अच्छी माइलेज वाली बाइक मिल जाएगी। कम कीमत पर भी बजाज ग्राहकों को सेफ्टी से लेकर बेहतर परफॉर्मेंस वाली गाड़ियां के बीच लाती हैं।

38
बजाज की 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें

इसी बीच आज हम आपको Bajaj कंपनी की 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे। इन बाइक्स ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में जमकर धमाल मचाया है। इसके अलावा हम आपको इन 5 गाड़ियों की कीमत और इंजन क्षमता के बारे में भी जानकारी देंगे।

48
Bajaj CT 110X

बजाज कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिलों की लिस्ट में नंबर वन पर Bajaj CT 110X का नाम आता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 69,000 रुपए है। यह 115.4cc इंजन के साथ आती है, जिसमें 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 70 km/l तक माइलेज देती है।

58
Bajaj Platina 100

दूसरे नंबर पर Bajaj Platina 100 का नाम लिस्ट में शामिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 71,285 हजार रुपए है। इसमें 102cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 7.79 PS पावर और 8.34 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इस बाइक का माइलेज 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम करती है।

68
Bajaj Platina 110

तीसरे नंबर पर Bajaj का ही Platina 110 का नाम लिस्ट में आता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 71,558 हजार रुपए है। इसमें 115.45cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 8.5 PS पावर और 9.81 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इस बाइक का माइलेज 70 km/l क्लेम्ड करती है।

78
Bajaj Pulsar 125

चौथे नंबर पर Bajaj Pulsar 125 का नाम आता है। इस बाइक की (एक्स शोरूम दिल्ली) कीमत 92,883 रुपए है। यह 125.4cc, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, ट्विन स्पार्क DTS-i इंजन के साथ आती है, जिसमें 11.8 PS पावर और 10.8 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 51.46 km/l तक माइलेज देती है।

88
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS 125 बाइक इस सूची में पांचवें नंबर पर आती है। इस बाइक की कीमत 1,10,050 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। यह बाइक 125.45cc, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है, जिसमें 12 PS पावर और 11 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 47 km/l तक माइलेज देती है।

Read more Photos on

Recommended Stories