देश की स्टार्टअप कंपनी ला रही धांसू Electric motorcycle, 26 जनवरी को करेगी लॉन्च, देखें कीमत और रेंज

Tork Motors अपनी नई Kratos इलेक्ट्रिक बाइक को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन लॉन्च करेगी। वहीं इसी दिन इसकी कीमत का भी खुलासा करेगी। इसी तारीख से ही इस नई ईवी के लिए बुकिंग भी आरंभ हो जाएगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक किया जा सकेगा। बाइक की डिलीवरी मार्च महीने में की जा सकती है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 20 2022, 12:15 AM IST

ऑटो डेस्क, Tork Motors' Kratos electric motorcycle to be launched on January 26 : Tork Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। पुणे की स्टार्टअप कंपनी Torque Motorcycles जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक Kratos  लॉन्च करने जा रही है। बीते दो साल से इसकी कई बार टेस्टिंग के दौरान झलक देखने को मिल चुकी है। वहीं अब कंपनी ने अब इसकी लॉन्चिंग का विधिवत ऐलान कर दिया है । 

Tork Motors अपनी नई Kratos इलेक्ट्रिक बाइक को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन लॉन्च करेगी। वहीं इसी दिन इसकी कीमत का भी खुलासा करेगी। इसी तारीख से ही इस नई ईवी के लिए बुकिंग भी आरंभ हो जाएगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक किया जा सकेगा। बाइक की डिलीवरी मार्च महीने में की जा सकती है। 

Tork T6X कॉन्सेप्ट मॉडल पर बेस्ड होगी बाइक
Torq Kratos T6X कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित है, बता दें कि कंपनी सितंबर 2016 से Tork T6X की टेस्टिंग कर रही है। बीते साल दिसंबर महीने में Tork T6X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल  नेकेड और स्पोर्टी लुक वाली  इलेक्ट्रिक बाइक का कैमोफ्लाज इमेज सामने आई थी। इसमें बाइक का लुक जबरदस्त दिख रहा है।  इसमें नए स्टाइल का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें शानदार रियर और फ्रंट डिजाइन मिलते हैं। इसके ट्राईएंगिल हेडलैंप बहुत आकर्षक है। इसमें फॉक्स रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट, alloy wheels और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स (telescopic front forks ) दिए गए हैं। इस बाइक का लुक काफी अग्रेसिव होगा । वहीं इसी बाइक के  कॉन्सेप्ट मॉडल पर कंपनी Torq Kratos बाइक लॉन्च करने जा ही है। 

Kratos बाइक कंपनी के इन-हाउस home-built operating system के साथ पेश की जाएगी, जिसे TIROS कहा जाता है। इस बाइक में टॉर्क की ही इन-हाउस डेवल्प बैटरी और एक्सियल फ्लक्स मोटर दी जाएगी। इससे ये बाइक 100 फीसदी मेड इन इंडिया बाइक होगी। इस मॉडल को भारत में  1.20 लाख से  1.40 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में  उतारा जा सकता है। 

शानदार बैटरी रेंज 
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड भी 100 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है। Kratos बाइक की रेंज 120 किलोमीटर तक हो सकती है।  कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक  बाइक में सभी लेटेस्ट फीचर्स ऑफर कर सकती है । वहीं कंपनी जानकारों के मुताबिक इस बाइक की कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

ग्राहकों के मिलेंगे कई ऑप्शन
टॉर्क कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी 400 जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक से होगा, वहीं होंडा, हीरो, सुजुकी जैसी नामी कंपनियां भी अपनी इवी बाइक लेकर आ रही हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो साल 2022 में ग्राहकों के पास इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कई सारे ऑप्शन मौजूद रहेंगे। 

ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर
सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी
Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे

Share this article
click me!