Triumph Tiger Sport 660 का इंतजार हुआ खत्म, दो राइडिंग मोड्स के साथ इस तारीख को हो रही लॉन्च

Triumph Tiger Sport 660 में एलईडी हेडलाइट्स के साथ-साथ आधुनिक टेक्नालॉजी से लैस ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Bluetooth-ready TFT instrument console) के साथ एक अट्रेक्टिव दिखने वाला स्पोर्टी हाफ-फेयरिंग है। यह दो राइडिंग मोड्स के साथ आता है - रोड और रेन।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 7:05 AM IST / Updated: Mar 26 2022, 09:26 PM IST

ऑटो डेस्क। Triumph Motorcycles India, 2022 Tiger Sport 660 को देश में 29 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। बाइक को कंपनी के Tiger परिवार में एक एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। ADV के लिए प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए बीते साल दिसंबर में 50,000 रुपये की टोकन राशि पर ओपन की गई है। बाइक को कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

दो राइडिंग मोड्स 
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 ने पिछले साल अक्टूबर में ग्लोबल डेब्यू किया था। इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ-साथ आधुनिक टेक्नालॉजी से लैस ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Bluetooth-ready TFT instrument console)के साथ एक अट्रेक्टिव दिखने वाला स्पोर्टी हाफ-फेयरिंग है। यह दो राइडिंग मोड्स के साथ आता है - रोड और रेन, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS। यह ट्राइडेंट मॉडल पर बेस्ड है और उसी मुख्य फ्रेम का उपयोग करता है। हालांकि, बाइक के एडीशनल वेट के लिए रियर सबफ्रेम को अपडेट किया गया है जिसे इसे एक एडवेंचर टूरर के रूप में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- EV charging की टेंशन दूर, ये कंपनी आपके शहर में शुरू करने जा रही स्टेशन, देखें डिटेल

शानदार कलर्स ऑप्शन
बाइक में 17-लीटर पेट्रोल कैपेसिटी दी जा सकती है। ये जो ट्राइडेंट मॉडल से तीन-लीटर अधिक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, बाइक तीन कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक न्यूनतम ग्रेफाइट और ब्लैक (Lucerne Blue and Sapphire Black, Korosi Red and Graphite) में उपलब्ध कराई जाएगी। 

 ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

दमदार इंजन
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 एक 660cc में तीन-सिलेंडर इंजन दिया जायेगा, यही इंजन ट्राइडेंट में दिया गया है। इंजन को समान 81 bhp की शक्ति और 64Nm का टार्क उत्पन्न करने के लिए रेट किया गया है। इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स और एक वैकल्पिक अप/डाउन क्विकशिफ्टर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर
इन मोटरसाइकिल से करेगी मुकाबला
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी (Kawasaki Versys 650 and Suzuki V-Storm 650 XT) के साथ मुकाबला करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम