TVS ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, टू व्हीलर के दामों में भारी बढ़ोतरी, देखें कितना हुआ इजाफा

कंपनी ने TVS Jupiter 125 की कीमत में करीब 1,275 रुपये का इजाफा किया है। स्टील व्हील्स के साथ TVS Jupiter 125 ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब 75,625 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये हो गई है, जो पहले 74,4025 रुपये थी, वहीं ज्यूपिटर 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट अलॉय व्हील्स के लिए अब 78,125 रुपये  (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देना होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 3:26 PM IST / Updated: Feb 09 2022, 09:02 PM IST

ऑटो डेस्क। TVS ने ऑटो सेक्टर में मंदी के बावजूद जनवरी महीने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी के स्कूटरों की जबरदस्त मांग देखी गई है। वहीं टीवीएस ने भी दूसरी कंपनियों की राह पर चलते हुए अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर  दिया है। कंपनी ने अपनी 125 सीसी की स्कूटरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। टीवीएस ने TVS Jupiter 125 के सभी मॉडलों में 1,275 रुपये की बढ़ोतरी की है।

ये भी पढ़ें- PORCHE TAYCAN EV की डिलीवरी भारत में शुरू, लोगों ने फटी आंखों से देखी 1.50 करोड़ की कार, देखें डिटेल

नई कीमतें लागू
कंपनी ने TVS Jupiter 125 की कीमत में करीब 1,275 रुपये का इजाफा किया है। स्टील व्हील्स के साथ TVS Jupiter 125 ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब 75,625 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये हो गई है, जो पहले 74,4025 रुपये थी, वहीं ज्यूपिटर 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट अलॉय व्हील्स के लिए 78,125 रुपये  (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देना होगा, पहले इसकी कीमत 76,800 रुपये हुआ करती थी । ​​टॉप मॉडल TVS Jupiter 125 डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए अब आपको 82,575 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये देना होंगे, पहले इसकी कीमत 81,300 रुपये थी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

Latest Videos

अत्याधुनिक फीचर्स
125 सीसी ज्यूपिटर स्कूटर में  सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, खराबी दिखाने वाले इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल एकोनॉमी जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एलसीडी भी ऑफर किया गया है। इसमें TVS IntelliGo स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इकोनोमीटर, पावर मोड, साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर और साइड-स्टैंड इनहिबिटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।



ये भी पढ़ें-  Yamaha ने अपनी स्कूटरों पर दिया कैशबैक ऑफर, इस तारीख तक मिलेगी छूट, देखें डिटेल

124.8 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन
इसमें 124.8 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,000 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी और 4,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर पर सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फोर्क्स द्वारा थ्री-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक के साथ दी गई है, वहीं ब्रेकिंग हार्डवेयर में स्टेंडर्ड के रूप में 130 मिमी ड्रम ब्रेक और ऑप्शन के तौर पर 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। 
ये भी पढ़ें- Crayon Motors ने लॉन्च किया बेहद सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, खर्च ना के बराबर, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

इससे पहले दिसंबर महीने में टीवीएस मोटर कंपनी ने  TVS Jupiter 110 (टीवीएस जुपिटर 110) की कीमत बढ़ाईं थी। कंपनी ने जुपिटर 110 के दामों में मामूली इजाफा किया था।  कंपनी ने जुपिटर 110 की प्राइज पहले के मुकाबले 600 रुपए बढ़ाई थी।  TVS Jupiter 110 बाहरी फ्यूल फिलर कैप, बड़े फुटबोर्ड, रिट्रैक्टेबल हुक (fuel filler cap, large footboard, retractable hook) और 21-लीटर सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसके कुछ वेरिएंट में USB चार्जर के साथ फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स भी दिया गया है।

TVS Jupiter 110 की कीमत
Sheet metal wheel: Rs 66,273
Standard: Rs 69,298
ZX (Drum Brake): Rs 72,773
ZX (Disc Brake): Rs 76,573
Classic: Rs 76,543

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts