TVS ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, Load Carrier का भी करेगा काम, ज्यादा स्पेस के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

 एक test ride के दौरान ये खुलासा हुआ है कि टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक Load Carrier Based Electric Scooter हो सकता है। इसमें बैक साइड में लगेज के लिए चौड़ा स्पेस दिया जायेगा। वहीं सामान को कसने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

ऑटो डेस्क, TVS is bringing another Electric Scooter : देश में ईवी स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। स्टार्ठअप कंपनियों के साथ देश की दिग्गज कंपनियां दनादन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में टीवीएस कंपनी ने एक और स्‍कूटर भारत में लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस साल 2022 में एक नया ई स्‍कूटर बाजार में उतारने जा रही है। ये न्यू टेक्नालॉजी से लैस होगा।  इस स्‍कूटर में  पॉवरफुल बैटरी के साथ अधिक रेंज भी ऑफर की जाएगी। 

लोड कैरियर बेस्‍ड इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Latest Videos

एक्सपर्ट के मुताबिक न्यू टीवीएस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को ग्राहक b2b के लिए भी उपयोग कर पाएंगे। इस संबंध में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। यह स्कूटर जौमेटो, स्वीगी, अमेजन और फ्लिपकार्ट (Zomato, Swiggy, Amazon and Flipkart) कंपनियों के लिए डिलीवरी करने वाले ब्वाय के लिए डिजाइन किया जा सकता है। एक टेस्‍ट राइड के दौरान ये खुलासा हुआ है कि टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लोड कैरियर बेस्‍ड इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (Load Carrier Based Electric Scooter) हो सकता है। इसमें बैक साइड में लगेज के लिए चौड़ा स्पेस दिया जायेगा। वहीं सामान को कसने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। बजाज भविष्य में कई इवी वाहन लॉन्च करने की योजना बना रहा है।  

पावरफुल होगी बैटरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्कूटर में टीवीएस आईक्‍यूब से ज्याद पावरफुल बैटरी दी जाएगी, ये एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज दे सकती है।  देगी। कंपनी की  टीवीएस आईक्‍यूब में 2.25kWh बैटरी दी गई है, ये 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर को पावर जनरेट करती है। यह 3kW की पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि आईक्यूब की रेंज 75 किमी है। 

आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे
TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में बॉडी पैनल के साथ सोबर स्टाइल पेश किया जा सकता है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर भी दिया जाएगे। स्कूटर में कई सारी एसेसरीज ऐसी होंगी जिससे माल की ढुलाई आशानी से संभव हो पाए। इसमें मोबाइल कनेक्टविटी, नेवीगेशन सिस्टम सहित सभी आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।  

टीवीएस की होगी होंडा से टक्कर
 TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर, यामाहा के नियो एंट्रेस से मुकाबला करेगा। बता दें कि होंडा भी लगातार ईवी Benly e को अगले साल भारत में लॉन्च करने की योजना है। होंडा भारत में पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बड़ी रेंज पेश करने की तैयारी कर रहा है। वहीं होंडा  बैटरी निर्माण को लेकर नई कंपनी शुरु कर चुका है। ऐसे में आने वाले समय में होंडा की गाड़ियां ईवी मार्केट में जबरदस्त तरीके से अपनी आमद दर्ज करायेगी। 

ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक