TVS Jupiter के बढ़ गए दाम, शानदार फीचर्स की वजह से है ग्राहकों की पसंदीदा

TVS Jupiter में बीएस6 compliant 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 7.37 bhp की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। 

ऑटो डेस्क, TVS Jupiter is expensive to buy:  टीवीएस मोटर कंपनी ने  TVS Jupiter 110 (टीवीएस जुपिटर 110) की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने जुपिटर 110 के दामों में मामूली इजाफा किया है।  कंपनी ने जुपिटर 110 की प्राइज पहले के मुकाबले 600 रुपए बढ़ा दी है।  TVS Jupiter 110 बाहरी फ्यूल फिलर कैप, बड़े फुटबोर्ड, रिट्रैक्टेबल हुक (fuel filler cap, large footboard, retractable hook) और 21-लीटर सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसके कुछ वेरिएंट में USB चार्जर के साथ फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स भी दिया गया है।

109.7 सीसी का इंजन
TVS Jupiter बीएस6 compliant 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 7.37 bhp की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। TVS Jupiter स्कूटर किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। जूपिटर के इंजन में TVS का ET-Fi (इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) सिस्टम अटैच किया गया है। जूपिटर BS6 में 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलने का दावा कंपनी करती है।  

Latest Videos

शानदार फीचर्स
टीवीएस जुपिटर में एलईडी हेडलैम्प, 21 लीटर के अंडर सीट स्टोरेज, मालफंक्शन इंडिकेटर लैम्प (MIL), मोबाइल चार्जर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 3डी एम्बेल्ड लोगो, 3-स्टेप स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर, पिलीयन बैकरेस्ट, ड्यूल-टोन सीट, विंडशील्ड और ग्रैब रेल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बारत में सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा और हीरो की mysetro से होती है। 

8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
TVS Jupiter का स्टैंडर्ड वैरिएंट 8 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसमें मिस्टिक गोल्ड, टाइटेनियम ग्रे, ज्वालामुखी रेड, प्रिस्टिन व्हाइट मैट ब्लू,  मैट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक,  और वॉलनट ब्राउन रंग उपलब्ध है। जूपिटर का उच्च ZX ट्रिम में स्टारलाईट ब्लू और रॉयल वाइन का ऑप्शन भी मिलता है, जबकि टॉप-एंड क्लासिक वेरिएंट इंडीब्ल्यू, ऑटम ब्राउन और सनलिट आइवरी रंगों में मिलता है।

TVS Jupiter 110 की नई कीमत
Sheet metal wheel: Rs 66,273
Standard: Rs 69,298
ZX (Drum Brake): Rs 72,773
ZX (Disc Brake): Rs 76,573
Classic: Rs 76,543

ये भी पढ़ें-
INDIAN RAILWAY : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC COACH
Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts