Hero Electric NYX HX : बेहद किफायती है हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 210km की रेंज मिलेगी

Hero का दावा है कि Electric NYX HX को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 210 km तक की रेंज देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600/1300-वाट की मोटर से पॉवर जनरेट होती है, ये तीन 51.2V / 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक से अटैच है। 

ऑटो डेस्क, ‌Hero Electric NYX HX : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की  डिमांड लगातार बढी है। वहीं यदि आप एक शानदार रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना चुके हैं, तो इस समय कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। यदि आपका बजट ज्यादा नहीं हैं तो हम आपको किफायती और लंबी बैटरी रेंज के स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स (Hero Electric NYX HX) स्कूटर कम बजट में बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

210 km तक की जबरदस्त रेंज
Hero का दावा है कि Electric NYX HX को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 210 km तक की रेंज देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600/1300-वाट की मोटर से पॉवर जनरेट होती है, ये तीन 51.2V / 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक से अटैच है। इसकी बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हीरो इलेक्ट्रिक में  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ इंटरफेस से लेकर टॉप-ऑफ-द-लाइन रिमोट सर्विलांस यानी स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। इसमें आपको , डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस भी मिलता है।

Latest Videos

जरुरत के मुताबिक करा सकते हैं कस्टमाइज
हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स में कई ऑप्शन भी कंपनी ने दिए हैं। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपनी जरुरत के मुताबिक कस्टमाइज भी करा सकते हैं। स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन इसमें दिए गए हैं।

टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा
हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है। इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आती है। Hero Electric NYX HX के टॉप मॉडल की कीमत 74990 रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है।  कई स्टार्टअप कंपनियों के मुकाबले इस स्कूटर की कीमत प्रतिस्पर्धा करने वाली है। 
ये भी पढ़ें- 
FORD लाएगा लेटेस्ट तकनीक वाला ELECTRIC VEHICLE, दुनियाभर में पूरी करेगा BATTERY की डिमांड
2021 Volkswagen Tiguan लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स वाली कार की कीमत 32 लाख से शुरू
Royal Enfield 650 ,भारत में बस दो मिनट में बिक गईं सभी बाइक, देखें एनिवर्सरी एडिशन में ऐसा क्या था
Tata ने भी किया bumper discount का ऐलान, इन मॉडलों पर मिलेगी बड़ी छूट , 1 जनवरी से बढ़ाने जा रही

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो