Triumph Tiger 1200 की लॉन्चिंग, कीमतऔर अंदाज के आगे लग्जरी कारें भी फेल, देखें इसके धांसू फीचर्स

टाइगर 1200 के लेटेस्ट एडिशन में  लंबी विंडस्क्रीन, ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, स्प्लिट-स्टाइल सैडल और ट्यूबलेस-टायर के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील दिए गए हैं। नए टाइगर 1200 पर फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ, कलर-टीएफटी डिस्प्ले जैसी फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 08 2021, 12:02 AM IST

ऑटो डेस्क। Triumph Motorcycles बुधवार यानि 8 दिसंबर को एडवेंचर टूरर टाइगर 1200 (Tiger 1200) को लॉन्च करेगी। British two-wheeler  कंपनी का यह नया मॉडल अपने ग्लोबल लॉन्चिंग के तत्काल बाद इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकि इस बाइक के सड़कों पर उतरने के लिए जून 2022 तक का इतंजार करना पड़ेगा। भारत में इस दमदार नई Triumph Tiger 1200 की टक्कर डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 (Ducati Multistrada V4) और बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस (BMW R 1250 GS) से होगी।

शानदार फीचर्स से लैस होगी बाइक 

Triumph Motorcycles एडवेंचर टूरर टाइगर 1200 (Tiger 1200) की कई तस्वीरें जारी की हैं। टीजर फुटेज से बाइक के फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आई है। टाइगर 1200 के लेटेस्ट एडिशन में  लंबी विंडस्क्रीन, ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, स्प्लिट-स्टाइल सैडल और ट्यूबलेस-टायर के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील दिए गए हैं। नए टाइगर 1200 पर फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ, कलर-टीएफटी डिस्प्ले जैसी फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस से करेगी मुकाबला
औपचारिक लॉन्चिंग के बाद ही इसके फीचर्स का खुलासा होगा। जानकारों की मानें तो ये काफी हैवी बाइक होगी। भारत में लॉन्चिंग के बाद इसका सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 से हो सकता है। वहीं रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को भी ये बाइक कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि इस समय हैवी बाइक मार्केट में रॉयल एनफील्ड सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल बनी हुई है। कीमत के मामले में Triumph Motorcycles रॉयल एनफील्ड से बहुत आगे है। 

लगजरी कार से महंगी होगी बाइक
ट्राइंफ एडवेंचर टूरर टाइगर 1200 में वो सभी फीचर्स दिए जा सकते हैं जो इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल में पहले से मौजूद हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडर, एबीएस कॉर्नरिंग और लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स और एक क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम भी दिए जाने की पूरी संभावना है। Triumph Motorcycles एडवेंचर टूरर टाइगर 1200 (Tiger 1200) की कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। Triumph Tiger Explorer की शुरुआती  कीमत 17,90,000 वहीं  इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 18,75,000 है। 

ये भी पढ़ें- 
FORD लाएगा लेटेस्ट तकनीक वाला ELECTRIC VEHICLE, दुनियाभर में पूरी करेगा BATTERY की डिमांड
2021 Volkswagen Tiguan लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स वाली कार की कीमत 32 लाख से शुरू
Royal Enfield 650 ,भारत में बस दो मिनट में बिक गईं सभी बाइक, देखें एनिवर्सरी एडिशन में ऐसा क्या था
Tata ने भी किया bumper discount का ऐलान, इन मॉडलों पर मिलेगी बड़ी छूट , 1 जनवरी से बढ़ाने जा रही

Share this article
click me!