TVS ने लॉन्च की 2022 Apache RTR 200 4V बाइक, देखें इसके धांसू फीचर और कीमत

Apache RTR 200 4V तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड में उपलब्ध है। ये इस सेगमेंट की अकेली बाइक है, जो तीन मोड्स के साथ आती  है। इसमें 197.75 सीसी का सिंगल सिलंडर 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है।

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 01 2021, 12:03 AM IST

ऑटो डेस्क, 2022 Apache RTR 200 4V Launch : TVS मोटर कंपनी ने  नई 2022 Apache RTR 200 4V लॉन्च कर दी है। कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस की एक्स-शोरूम कीमत 1,38,890 रुपये रखी है। वहीं सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम की दिल्ली के एक्स-शोरूम में कीमत 1,33,890 रुपये है। नई 2022 Apache RTR 200 4V बाइक के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। 

तीन राइडिंग मोड्स में उपलब्ध

Apache RTR 200 4V तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड में मार्केट में उपलब्ध है। ये इस सेगमेंट की अकेली बाइक है, जो तीन मोड्स के साथ उपलब्ध है। TVS मोटर कंपनी ने नए मॉडल में प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा फ्रंट सस्पेंशन, TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, शोवा रिअर मोनोशॉक और एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच लीवर दिए हैं।

पहले से ज्यादा अग्रेसिव लुक
Apache RTR 200 4V नई बाइक को तीन नए रंगों पर्ल व्हाइट, ग्लॉस ब्लैक और मैट ब्लू (Pearl White, Gloss Black and Matt Blue) रंग में पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में ब्रांड न्यू हेडलैंप्स दिए हैं, इसमें सिग्नेचर DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) भी ऑफर की गई है। इसका लुक पहले से ज्यादा अग्रेसिव और अट्रेक्ट  करने वाला है। 

इंजन में नहीं किया कोई बदलाव
नई 2022 Apache RTR 200 4V बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 197.75 सीसी का सिंगल सिलंडर 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने बीते दिनों उतारा  RTR 160 4V का स्पेशल एडीशन 
टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते दिनों अपाचे बाइक RTR 160 4V का स्पेशल एडीशन भी लॉन्च किया था। इस बाइक में आपको  जबरदस्त फीचर मिलते हैं। TVS Apache RTR 160 4V के  Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी ऑफर की गई है। बेस वैरिएंट को छोड़ दिया जाए तो सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। 

159.7cc का इंजन
स्पेशल एडीशन में BS6 Compliant 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से अटैच है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 केजी है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 केजी है। इसका फ्यूल टैंक बहुत हैवी है, इसकी कैपेसिटी 12 लीटर है। 

ये भी पढ़ें-
Bajaj ला रहा नया Electric Scooter, Ola S1 सहित नामी कंपनियों के ईवी को देगा कड़ी टक्कर
Maruti Suzuki की कारों के इंजन से आ रहा अजीब साउंड, ग्राहकों ने बताया Unusual vibrations, सर्विस
आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट
दुनिया की सबसे बड़ी Car manufacturing company के उत्पादन में बड़ी गिरावट, Omicron variants ने
Honda cruiser bike का बदल गया रंग-रूप, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और दमदार इंजन की खूबियां
Volkswagen Tiguan Facelift SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर की जाएगी लॉन्च, भारत के इस शहर में लगाई

Share this article
click me!