
TVS Ronin New Price: भारतीय टू व्हीलर्स सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी मेड-इन-इंडिया रोनिन की नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। 22 सितंबर, सोमवार से देश में नया जीएसटी स्लैब लागू होने जा रहा है। जिसके बाद ग्राहकों को नई गाड़ी लेने के लिए 18 प्रतिशत ही टैक्स देना होगा। इसी में टीवीएस रोनिन का नाम भी आता है, जो पहले से सस्ती बाइक हो गई है। इसकी कीमत 14 हजार 330 रुपए तक कम कर दी गई है। आपको भी यह बाइक लेनी है, तो नई और पुरानी कीमतों के बारे में जान लें...
टीवीएस रोनिन 3 वेरिएंट्स और 6 अलग-अलग कलरों के साथ आती है। बेस वेरिएंट में लाइटिंग ब्लैक की पुरानी कीमत 1,35,990 रुपए थी, जो अब घटकर 1,24,790 रुपए हो गई है। वहीं, मैग्मा रेड की कीमत 1,38,520 रुपए से कम होकर 1,27,090 रुपए हुई है।
मिड वेरिएंट में ग्लेशियर सिल्वर की कीमत 1,60,510 रुपए से घटकर 1,47,290 रुपए हो चुकी है, जबकि चारकोल एम्बर की कीमत 1,61,010 रुपए से कम होकर 1,48,590 रुपए हुई है।
टॉप वेरिएंट में निम्बस ग्रे की कीमत पहले 1,73,720 रुपए थी, जो अब कम होकर 1,59,390 रुपए पर आ गई है। वहीं, मिडनाइट ब्लू की कीमत 1,73,720 रुपए से घटकर 1,59,390 रुपए पहुंच गई है।
ये भी पढ़िए- सस्ती हो गई बुलेट! नई GST लागू होने के बाद सिर्फ इतने में मिलेगी रॉयल एनफील्ड की यह बाइक
टीवीएस रोनिन के इंजन पर सबसे पहले नजर डालते हैं। इसमें 225सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व, 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7750rpm पर 20.1 bhp की पावर और 3750rpm पर 19.93 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन इंटीग्रेटेड स्टार्टेड जेनरेट के साथ आता है। इसके अलावा साइलेंट स्टार्ट लगा हुआ है। इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। स्लिप और एसिस्ट क्लच के कारण यह स्मूद राइडिंग एक्सपिरियंस देता है।
टीवीएस रोनिन में गोल एलईडी हेडलाइट लगाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक की हेडलाइट में टी शेप का डीआरएल लगाया गया है, जो बाइक की लाइट को और ज्यादा सुंदर बनाता है। बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील्स स्क्रैंबलर स्टाइल ब्लॉक टायर्स दिए गए हैं। फ्यूल टैंक इसका आगे की ओर उठा है और पीछे की ओर झुका है। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर का है। चौड़े और फ्लैट हैंडलबार लगे हैं। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एबीएस मोड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी और सर्विस रिमाइंडर के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़िए- Honda Shine Price: नए GST लागू होने के बाद अब इतनी सस्ती मिलेगी यह बाइक, 70 का देती है माइलेज!
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi