
आजकल EV स्कूटरों की डिमांड काफी बढ़ गई है, और Ola, TVS जैसी कंपनियां इसमें आगे बढ़ रही हैं। फिलहाल, Ola किफायती स्कूटरों के लिए जानी जाती है। लेकिन अब TVS एक नया EV स्कूटर बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी के iQube स्कूटर से सस्ता होगा।
ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, TVS अपनी एंट्री-लेवल EV पर काम कर रही है। 2020 में TVS ने iQube स्कूटर लॉन्च किया था। यह तीन बैटरी क्षमता वाले पांच वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है। लेकिन नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी एंट्री-लेवल iQube से भी सस्ते स्कूटर पर काम कर रही है। बैटरी और डिज़ाइन के मामले में यह और भी बेहतर होगा।
बढ़ती महंगाई और सरकार की सब्सिडी कम होने के कारण, कंपनियों पर किफायती दामों में अच्छे प्रोडक्ट लाने का दबाव है। ऐसा लगता है कि TVS अपने एंट्री-लेवल स्कूटर को बनाते समय इन सभी बातों का ध्यान रख रही है। फिर भी, नए EV स्कूटर के फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी नए स्कूटर को iQube के मॉडल जैसा ही बनाएगी।
TVS का लक्ष्य फेस्टिव सीजन से पहले अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारना है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें iQube से कम फीचर्स और वही 2.2kWh बैटरी पैक या थोड़ा छोटा बैटरी पैक दिया जा सकता है। फिर भी, स्कूटर के नाम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि स्कूटर के नाम पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन स्कूटर सेगमेंट में Jupiter ब्रांड की लोकप्रियता को देखते हुए, इसे Jupiter EV नाम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि TVS, Jupiter के CNG वर्जन के साथ लगभग तैयार है, और अगर Jupiter ब्रांड नाम से नया EV लॉन्च होता है, तो यह पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन वाला पहला स्कूटर होगा।
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi