TVS XL100 लोडिंग के साथ देता है शानदार सवारी, ऑफरोड भी मिलता है दमदार परफारमेंस, देखें फीचर और कीमत

TVS XL100में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इस टू व्हीलर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन किल स्विच के साथ  स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।  इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक ओडोमीटर भी दिया गया है। 

ऑटो डेस्क।  टीवीएस (TVS) का टू व्हीलर TVS XL100  ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत पसंद की जाती है। इसका इस्तेमाल डिलीवरी सर्विस या लोडिंग (delivery service or loading) के लिए भी कर सकते हैं। TVS XL100 टू व्हीलर की शुरुआती कीमत 41,015 रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 51,326 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मेंटेनेंस (Maintenance) बहुत कम है। फेरी लगाने वाले, सब्जी का व्यापार करने वालों के लिए ये मोपेड बेहद मुफीद है। 

TVS XL 100 में मिलते हैं शानदार फीचर्स
XL 100 में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इस टू व्हीलर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन किल स्विच के साथ  स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।  इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक ओडोमीटर भी दिया गया है। 

Latest Videos

पावरफुल इंजन
TVS XL 100 के कुल पांच वेरिएंट कंपनी ने पेश करती है इसके i-Touch स्टार्ट वेरिएंट में स्टार्ट होते समय साउंड नहीं आता है। मोपेड में 99.7 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 16 इंच का स्पोक व्हील और ट्यूब टायर मिलते हैं। दोनों व्हील में CBS के साथ ड्रम ब्रेक मिलते हैं।  TVS अपनी इस बेस्ट सैलिंग मोपेड पर कई ऑफर भी समय-समय पर देती है। ग्राहक इसे बहुत कम ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है। 

ये वाहन करते हैं कड़ा मुकाबला
इसका मुकाबला ओकिनावा ड्यूल (Okinawa Dual) से होता है। इस टू व्हीलर की कीमत 61,998 से शुरू होती है। वहीं  प्योर ईवी ईट्रांस ( Pure EV eTrans) भी इस सेगमेंट में उपलब्ध है। प्योर ईवी ईट्रांस की कीमत Rs.51,999 से शुरू होती है। वहीं जेमोपाई मिसो ( gemopai miso) भी इस सेगमेंट में मौजूद है। जेमोपाई मिसो की कीमत 44,000 से शुरू  होती है। 

ये भी पढ़ें-
RENAULT TRIBER पर 60 हजार का डिस्काउंट, KWID पर भी है बड़ा ऑफर, जल्दी करें 31 दिसंबर तक ही है छूट
डिलीवरी बॉय नहीं कर पाएंगे पेट्रोल वाहन का इस्तेमाल, PUC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, बदलेंगे नियम
नए साल में आ रही न्यू 2022 Maruti Brezza, बड़े बदलाव के साथ आ रही बेस्ट सैलिंग एसयूवी
Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में
EV Expo 2021: Faast electric scooter देता है 200 किमी की रेंज, 1999 रुपये में करें बुक, देखें फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!