सार
Okaya Electric Vehicle ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है आदर्श स्थितयों में ये ई स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट से इसे बुक किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क, Fast electric scooter launch : ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV Expo 2021 में Indian Electric Vehicle स्टार्टअप ‘Okaya Electric Vehicle' ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम फास्ट (Faast) है। ओकाया ने इस ई-स्कूटर की बुकिंग 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू कर दी है। ओकाया इलेक्ट्रिक वीकल की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर इसे बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये रुपए तय की है।
200 किलोमीटर की रेंज
Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी दी गई है। स्टार्टअप कंपनी ओकाया का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये ई-स्कूटर 150 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है। वहीं आदर्श स्थितयों में ये ई व्हीकल सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। ओकाया Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटे है।
हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक वाहन करायेगी उपलब्ध
ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अंशुल गुप्ता (Anshul Gupta, Director, Okaya Power Pvt. Ltd) ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि ओकेया Faast ई-स्कूटर के साथ हम मार्केट में हाई परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक वीकल्स की भारी डिमांड को लक्ष्य मानकर चल रहे हैं। वहीं ओकाया पावर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता (Anil Gupta, Managing Director of Okaya Power Group) ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि ओकेया भारत को 100 प्रतिशत EV देश बनाने के लिए समर्पित है।
225 डीलरों से किया समझौता
ओकाया ने EV Expo 2021 में अपनी ई-मोटरसाइकिल फेराटो (Ferrato) को भी रिवील किया, कंपनी इस बाइक को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। साल 2022 के अप्रैल से जून महीने के मध्य इसे लॉन्च किया जा सकता है। Ferrato बाइक में 2 किलोवाट मोटर और 3 किलोवाट बैटरी के साथ लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 80-90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी, सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक की रेंजइस बाइक में मिलेगी। कंपनी बहुत तेजी से अपना विस्तार कर रही है। स्टार्टअप कंपनी की जानकारी के मुताबिक उसकी स्कूटर औऱ बाइक देशभर में 225 से अधिक डीलरों के पास उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें-
SUZUKI ACCESS-125 का ये रुप देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इस स्कूटर के शानदार फीचर्स
Japan ने बनाई सड़क और रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली बस, इस टेक्नालॉजी पर नहीं होगा भरोसा
Skoda ने बताई नई सेडान Slavia की लॉन्चिंग डेट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Mahindra की इस दमदार एसयूवी पर अभी भी मिल रही भारी छूट, 31 दिसंबर तक है ऑफर