Honda के टू व्हीलर आखिर क्यों किए जाते हैं इतने पसंद, मार्च में बिके वाहनों की संख्या सुनकर चौंक जाएंगे

Honda ने मार्च 2022 के महीने में कुल 3,21,343 टू व्हीलर की खुदरा बिक्री करने में सफल रही है।  इस फाइनेंसियल ईयर में, HMSI ने 58% YOY की वृद्धि दर्ज की है। होंडा के शाइन ब्रांड ने 125 सीसी सेगमेंट में 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच हासिल की है । 
 

ऑटो डेस्क।  Honda 2Wheelers India ने शनिवार को ऐलान किया है वह मार्च 2022 के महीने में कुल 3,21,343 टू व्हीलर की रिटेल बिक्री करने में सफल रही है। कंपनी की कुल डोमेस्टिक सेल 3,09,549 यूनिट रही, जबकि एक्सपोर्ट 11,794 यूनिट दर्ज किया गया है। FY2021-22 के लिए, कंपनी ने कुल 37,99,680 दोपहिया वाहनों की बिक्री का ऐलान किया है। इस आंकड़े में 34,68,828 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 3,30,852 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है। इस फाइनेंसियल ईयर में, HMSI ने 58% YOY ( ईयर ऑफ ईय़र) की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बीते साल 2,09,789 यूनिट्स की बिक्री की थी।
ये भी पढ़ें-  Russia-Ukraine war ने बढ़ाई भारत के गेहूं की ताकत, दुनियाभर में बढ़ी मांग, कीमतें स्थिर रखने में की मदद

 होंडा शाइन के 1 करोड़ हुए ग्राहक
मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक, बिक्री और विपणन, यदविंदर सिंह गुलेरिया (Yadvinder Singh Guleria, Director, Sales & Marketing, Honda Motorcycle & Scooter India) ने कहा, “वित्त वर्ष 21-22 एक खास वर्ष था क्योंकि हमने 5 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच मनाने का जश्न मनाया जो ब्रांड होंडा में भारत के प्यार और विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि होंडा के शाइन ब्रांड ने 125 सीसी सेगमेंट में 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच हासिल की है । 

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

Latest Videos

5 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच
पिछले वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने 2001 में अपने सैलिंग ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से देश में 5 करोड़ cumulative domestic sales हासिल किया है। इसके अलावा, HMSI ने अपने प्रीमियम व्यापार नेटवर्क को भी मजबूत किया क्योंकि अब यह पूरे भारत में करीब 100 टचप्वाइंट तक फैल गया है।

ये भी पढ़ें-  Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है

मंदी के बावजूद जारी रखी बढ़त
“मंदी, डिमांड और सप्लाई की दोनों ओर से उत्पन्न होने वाली विभिन्न चुनौतियों के कारण इस वर्ष में भी कारोबार प्रभावित हुआ है। गुलेरिया ने कहा कि  नए प्रोडक्ट के तालमेल के साथ-साथ नए मॉडल के व्यापार विस्तार ने हमें रेडविंग और बिगविंग दोनों व्यवसायों (RedWing & BigWing businesses) में कस्टमर्स सेंटीमेंट को समझने में मदद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एचएमएसआई की एक्सपोर्ट कैपेबिलिटी को अनलॉक करते हुए, हम मजबूत पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ना जारी रखते हैं। हम आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए एक बहुत बेहतर कारोबार की अपेक्षा करते हैं। 

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...