Yamaha Aerox 155 पहुंच गई शो रूम तक, राइड के बाद नहीं कर पाएंगे ना, देखें इसके शानदार फीचर्स

न्यू कलर ऑप्शन के साथ  Aerox 155 स्कूटर अब MotoGP एडिशन, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन सहित कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। Yamaha Aerox 155 के मैटेलिक ब्लैक कलर वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 29 हजार रुपये है। 
 

ऑटो डेस्क, Yamaha Aerox 155  : यामाहा मोटर इंडिया ने त्योहारी सीजन में  R15-बेस्ड Aerox 155 स्कूटर लॉन्चिंग मार्केट में उतार दिया है। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने  Aerox 155 का ऐलान किया था, अब ये स्कूटर शो रूम में उपलब्ध करा दी गई है। इस स्कूटर  को नए मैटेलिक ब्लैक वैरिएंट पेश किया गया है। न्यू कलर ऑप्शन के साथ  Aerox 155 स्कूटर अब MotoGP एडिशन, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन सहित कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। नए मैटेलिक ब्लैक वैरिएंट की कीमत अन्य ट्रिम्स के जितनी ही है। Yamaha Aerox 155 के मैटेलिक ब्लैक कलर वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 29 हजार रुपये है। इसे इस महीने Yamaha Blue Square शोरूम में उपलब्ध कराया गया है।

सस्पेंशन टोनिंग सिस्टम
इसमें सस्पेंशन टोनिंग पर खास ध्यान दिया गया है। 14-इंच व्हील बेस इस सड़क को पकड़े रखने में बहुत सहायक होते हैं। इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर कॉइल के साथ ज्वाइंट एक्शन में उंचे- नीचे स्थानों पर एक सामान रफ्तार बनाने में हेल्प करता है।  बता दें कि ग्राहकों को इस फीचर्स के लिए 17,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।  

Latest Videos

VVA से लैस 4-स्ट्रोक इंजन
नए कलर में पेश किए जाने के अलावा Yamaha Aerox 155 स्कूटर में और कोई चेजेंस नहीं किए गए हैं। ये स्कूटर Variable Valve Actuation (VVA) से लैस किया गया है। ये 155 cc ब्लू कोर इंजन से पावर जेनेरट करता है। ये लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर है जो एक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 8,000 rpm पर 15 PS का  पावर देता है। ये 6,500 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

शानदार फीचर्स
Yamaha Aerox 155 में एलईडी हेडलाइट्स और 12 कॉम्पैक्ट एलईडी, टेल लाइट मिलते हैं। इसमें  सिंगल-चैनल ABS, 5.8-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 14-इंच व्हील्स के साथ 140mm रियर टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।  स्कूटर में  Y-कनेक्ट एप, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, 24.5-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दी गई हैं। स्कूटर का कर्ब वेट 126 केजी है। Yamaha ने इसे silent engine start के लिए एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी दे रखा है। इसमें ओवरऑल फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है।  

आधुनिक है ब्रेकिंग सिस्टम 
Yamaha Aerox 155 में फ्लैट फ्लोरबोर्ड के साथ ट्रेडीशनल स्टेप-थ्रू निर्माण के बजाय अंडरबोन डिजाइन है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 230mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।। यामाहा का ये स्कूटर 14-इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स पर ऑपरेट होता है।

ये भी पढ़ें-
OLA S1 ELECTRIC SCOOTERS अब पहुंच रही आपके शहर, BHAVISH AGGARWAL ने कहा- डिलीवरी जारी है
Honda, Hero, Bajaj, Tvs की बाइक्स देती हैं 90 का माइलेज, कीमत भी बहुत कम, देखें सभी के फीचर्स
Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को झटका, 6 महीने में तीसरी बार कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
TVS Apache 165 'रेस परफॉर्मेंस' की केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध, देखें इसकी खूबियां
​​​​​​​

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts