Yamaha Aerox 155 का ये लुक देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स

Yamaha Aerox 155 स्कूटर Variable Valve Actuation (VVA) से लैस किया गया है। ये 155 cc ब्लू कोर इंजन से पावर जेनेरट करता है। ये लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर है जो एक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है।

ऑटो डेस्क, Yamaha Aerox 155  : Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने  Aerox 155 स्कूटर को नए मैटेलिक ब्लैक वैरिएंट में लॉन्च करने का ऐलान किया है। न्यू कलर ऑप्शन के साथ  Aerox 155 स्कूटर अब MotoGP एडिशन, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन सहित कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। नए मैटेलिक ब्लैक वैरिएंट की कीमत अन्य ट्रिम्स के जितनी ही है। Yamaha Aerox 155 के मैटेलिक ब्लैक कलर वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,29,000 रुपये है। इसे दिसंबर 2021 से भारत के सभी Yamaha Blue Square शोरूम में उपलब्ध कराया जाएगा।

4-स्ट्रोक इंजन
नए कलर में पेश किए जाने के अलावा Yamaha Aerox 155 स्कूटर में और कोई चेजेंस नहीं किए गए हैं। ये स्कूटर Variable Valve Actuation (VVA) से लैस किया गया है। ये 155 cc ब्लू कोर इंजन से पावर जेनेरट करता है। ये लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर है जो एक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 8,000 rpm पर 15 PS का  पावर देता है। ये 6,500 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Latest Videos

शानदार फीचर्स
Yamaha Aerox 155 में एलईडी हेडलाइट्स और 12 कॉम्पैक्ट एलईडी, टेल लाइट मिलते हैं। इसमें  सिंगल-चैनल ABS, 5.8-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 14-इंच व्हील्स के साथ 140mm रियर टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।  स्कूटर में  Y-कनेक्ट एप, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, 24.5-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दी गई हैं। स्कूटर का कर्ब वेट 126 केजी है। Yamaha ने इसे silent engine start के लिए एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी दे रखा है। इसमें ओवरऑल फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है।  

आधुनिक है ब्रेकिंग सिस्टम 
Yamaha Aerox 155 में फ्लैट फ्लोरबोर्ड के साथ ट्रेडीशनल स्टेप-थ्रू निर्माण के बजाय अंडरबोन डिजाइन है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 230mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।। यामाहा का ये स्कूटर 14-इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स पर ऑपरेट होता है।
​​​​​​​ये भी पढ़ें-
India Bike Week 2021 : नई Honda CB300R BS6 पेश, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स
Renault KWID के लिए चुकाएं बस आधे दाम, पसंद ना आए तो 7 दिन बाद कर दें वापस, कंपनी ने दिया
Benelli TRK 251 की भारत में 6 दिसंबर से शुरु होगी प्री-बुकिंग, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स
Euler HiLoad EV को अभी बुक करेंगे तो एक साल बाद मिलेगी डिलीवरी, Three wheeler cargo की जबरदस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December