क्या Yamaha का RY01 ओला-आथर को देगा टक्कर?

Published : May 21, 2025, 10:53 AM IST
क्या Yamaha का RY01 ओला-आथर को देगा टक्कर?

सार

यमहा जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर RY01 लॉन्च करने वाला है। 4kw बैटरी और 161 किमी की रेंज वाले इस स्कूटर से ओला और आथर को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की काफी डिमांड है। टू-व्हीलर खरीदने वाले ज़्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर ही लेना पसंद करते हैं, क्योंकि अब ये 120 से 150 किलोमीटर तक की रेंज आराम से देते हैं। फ़िलहाल, देश में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड मौजूद हैं। आथर और ओला जैसी कंपनियों के स्कूटरों की इस सेगमेंट में अच्छी डिमांड है। लेकिन इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में जल्द ही गिरावट आ सकती है। क्योंकि जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यमहा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर RY01 लॉन्च करने की तैयारी में है।

यमहा का RY01 स्कूटर कब लॉन्च होगा?
यमहा ने अभी तक भारत में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं किया है। कंपनी अब भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इसका कोडनेम RY01 है। 

यमहा RY01 स्कूटर
यमहा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 40 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। यमहा RY01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा रहा है। यमहा RY01 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें आपको स्पोर्टी और प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kw की बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो यमहा RY01 स्कूटर को 161 किलोमीटर की रेंज देगा। इस स्कूटर में 6.7 kW की मोटर मिलेगी। यह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगा।

खबरों के मुताबिक, यमहा ने अपने पहले भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम शुरू कर दिया है। यह एक पार्टनरशिप प्रोजेक्ट है। इसे भारतीय स्टार्टअप कंपनी रिवर के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। यमहा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन 2025 के सितंबर के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है। इस स्कूटर को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि यमहा एक नए ग्लोबल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है, जिसे 2026 या 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है।

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह