2022 Mercedes C-Class को बस 50 हजार रुपए में करें बुक, धांसू फीचर्स वाली कार इस तारीख को होगी लॉन्च

2022 Mercedes C-Class:  मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास कार इस सेगमेंट में ए-क्लास लिमोसिन से ऊपर बैठती है, ये कंपनी के सेडान पोर्टफोलियो में बेहद पॉप्युलर ई-क्लास के वर्जन में शामिल की जाती है। हाल के दिनों में दोनों सेडान और एसयूवी कारों ने पूरी दुनिया में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। 
 

ऑटो डेस्क। मर्सिडीज-बेंज भारत में 2022 सी-क्लास ( 2022 Mercedes C-Class) को 10 मई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी सी-क्लास को ई-क्लास और टॉप-ऑफ-द-लाइन एस-क्लास ( E-Class and the top-of-the-line S-Class) के नजदीक लाने केलिए लग्जरी फीचर्स बढ़ाए जा रहे हैं। मर्सिडीज अपडेटेड सेडान पर फोकस कर रही है। कंपनी ने इस कार बुकिंग ओपन कर दी है।

यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

सेडान पोर्टफोलियो में है पसंदीदा
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास कार इस सेगमेंट में ए-क्लास लिमोसिन से ऊपर बैठती है, ये कंपनी के सेडान पोर्टफोलियो में बेहद पॉप्युलर ई-क्लास के वर्जन में शामिल की जाती है। हाल के दिनों में दोनों सेडान और एसयूवी कारों ने पूरी दुनिया में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। 

Latest Videos

लेटेस्ट फीचर्स की लंबी लिस्ट
fifth-generation C-Class तकनीक और आराम के मामले में इसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है। हालांकि कंपनी ने अभी तक  सी-क्लास के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन, नए सिरे से एयर वेंट डिज़ाइन, शानदार  कुशन वाली वेंटीलेटिड सीटें दी जाएंगी। इसमें फुली लोडेड  डैशबोर्ड लेआउट की पेशकश की जासकती है। एक्सटीरियर में स्लीक हेड लाइट यूनिट और एक नया अलॉय डिज़ाइन मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

50,000 रुपये में बुकिंग
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है, कंपनी की दी गई जानकरी के मुताबिक सबसे पहले C200 और C300d वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। वहीं C220d वैरिएंट के लिए बुकिंग इसके बाद शुरु की जाएगी।

10 मईको लॉन्च होगी लग्जरी फीचर्स से लैस कार

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक (Martin Schwenk, Managing Director and CEO, Mercedes-Benz India) ने कहा कि  नई सी-क्लास को हम 10 मई को लॉन्च करेंगे और आज से बुकिंग शुरू करने का ऐलान करते हैं।  ये कार अपने ग्राहक को पूरी  तरह से संतुष्ट करेगी, यह कस्टमर की अपेक्षाओं पर खरी उतरे वाली कार है। 

यह भी पढ़ेंः-  अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

Mercedes और BMW में मुकाबला
हाल के दिनों में, Mercedes C-Class और BMW 3-Series के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। भारत में BMW धड़ाधड़ कारें लॉन्च कर रही है। वहीं मर्सिडीज भी देश में लोकल प्रोडक्शन करके अपने बेड़े में नईकारें शामिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।  

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!