1 लाख से कम कीमत में खरीद सकते हैं शानदार BS-6 बाइक, कई कंपनियों के मॉडल हैं मौजूद

बाजार में 1 लाख रुपए से कम कीमत में बजाज, हीरो और होंडा के 160cc इंजन वाले BS6 मॉडल के बाइक उपलब्ध हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 8:41 AM IST

ऑटो डेस्क। अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं तो बाजार में 1 लाख रुपए से कम कीमत में बजाज, हीरो और होंडा के 160cc इंजन वाले BS6 मॉडल के बाइक उपलब्ध हैं। टू-व्हीलर कंपनियां लंबे समय से अपनी बाइक्स की 150cc की क्षमता वाले इंजन को 160 cc की क्षमता से लैस करने की कोशिश कर रही थीं और अब उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई है।  ये बाइक्स 150cc वाली बाइक्स से थोड़ी महंगी होती हैं। हालांकि, इन्हें 1 लाख रुपए से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

होंडा यूनिकॉर्न  BS6
होंडा यूनिकॉर्न  BS6 वर्जन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत अब बढ़ कर 94,548 रुपए हो गई है। होंडा यूनिकॉर्न BS6 का 162.7cc, 4 स्ट्रोक का इंजन 7500 12.9hp पावर और 5500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन और PGM- FI फ्यूल सिस्टम है

Latest Videos

हीरो एक्सट्रीम 160R BS6
नई हीरो एक्सट्रीम 160R के ‘फ्रंट डिस्क विद सिंगल चैनल ABS’ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 99950 रुपए है। वहीं, ‘डबल डिस्क विद सिंगल ​चैनल ABS’ वेरिएंट की कीमत 103500 रुपए है। इसमें 160cc एयर कूल्ड, BS-6 इंजन है। साथ में XSens टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका इंजन 15 BHP पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट BS6
बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट BS6 की एक्स शोरूम कीमत बढ़कर 95891 रुपए हो गई है। इस बाइक का का 2 वॉल्व यूनिट एयरकूल्ड इंजन बीएस4 मॉडल की तरह ही 15hp पावर जनरेट करता है। इसका टॉर्क 0.3 Nm घटकर 13.7Nm हो गया है। गियरबॉक्स 5 स्पीड यूनिट है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट