कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से मिली छूट और दिशा-निर्देशों के तहत सुजुकी इंडिया ने 50 प्रतिशत से ज्यादा डीलरशिप पर अपना कामकाज शुरू किया है।
ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटो मार्केट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस 6 कम्प्लायंट में दो नई बाइक्स लॉन्च की हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1 लाख 63 हजार रुपये है। जो नई बाइक्स लॉन्च हैं वो हैं- जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250। इच्छुक कस्टमर सुजुकी प्रीमियम डीलरशिप्स से इन्हें बुक कर सकते हैं।
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से मिली छूट और दिशा-निर्देशों के तहत सुजुकी इंडिया ने 50 प्रतिशत से ज्यादा डीलरशिप पर अपना कामकाज शुरू किया है। उम्मीद है कि 15 जून से ग्राहकों को सुजुकी के नए और अपग्रेडेड मॉडल की सप्लाई मिलने लगेगी।
क्या हैं बाइक्स की कीमत?
सुजुकी ने जिक्सर एसएफ 250 के मोटोजीपी एडिशन को बीएस 6 में अपग्रेड किया है। जिक्सर 250 की भारत में कीमत 1,63,400 रुपये है। जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1,74,000 रुपये जबकि अपग्रेड जिक्सर एसएफ 250 मोटोजीपी की कीमत 1,74,900 रुपये है।
बाइक की खासियतें क्या है?
सुजुकी की दोनों नई बाइक्स में 249 सीसी का इंजन है। इसका इंजन 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर है। कंपनी की पावर 26.5ps@9300rpm है। दोनों बाइक्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हैं। एडवांस्ड इंजन भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया गया है। बाइक्स में एलईडी हैडलाइट का इस्तेमाल किया गया है।