TVS Jupiter पर मिल रहा है बेहद शानदार ऑफर, जीरो फाइनेंस के साथ कंपनी दे रही है कैशबैक की सुविधा

इस त्योहारी सीजन में सभी ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर कई तरह के ऑफर दे रही हैं। TVS Motor Company अपने पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter पर  बेहद शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी के इस दिवाली ऑफर के तहत कस्टमर्स बिना कोई डाउन पेमेंट दिए यह स्कूटर घर ले जा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 1:40 PM IST

ऑटो डेस्क। इस त्योहारी सीजन में सभी ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर कई तरह के ऑफर दे रही हैं। TVS Motor Company अपने पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter पर बेहद शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी के इस दिवाली ऑफर के तहत कस्टमर्स बिना कोई डाउन पेमेंट दिए यह स्कूटर घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा, अगर कस्टमर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) या आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा।

Buy Now Pay Later स्कीम
कंपनी की बाई नाऊ पे लैटर (Buy Now Pay Later) स्कीम के तहत कस्टमर बिना किसी डाउन पेमेंट के जुपिटर स्कूटर खरीद सकते हैं। इस स्कूटर को सिर्फ 2,222 रुपए प्रति महीने की ईएमआई (EMI) पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी 4500 रुपए तक पेटीएम कैशबैक भी दे रही है।

Latest Videos

देश का है बेस्ट सेलिंग स्कूटर 
टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। दीपावली पर बिना डाउन पेमेंट और कैशबैक की सुविधा दिए जाने से कंपनी को उम्मीद है कि इसकी सेल अच्छी-खासी होगी। पहले भी इस स्कूटर की बिक्री का आंकड़ा बढिया रहा है। कंपनी ने इस स्कूटर की सेल में ग्रोथ दर्ज किया है।

शामिल किए कई नए फीचर्स
टीवीएस ने इस स्कूटर में कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। इनमें यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर हैं। जूपिटर क्लासिक (Jupiter Classic) में 110cc का इंजन दिया गया है। BS 4 वर्जन में यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर ऑप्शन में एवेलेबल है। इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड शामिल हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech