सिर्फ 11 हजार में खरीदें Splendor और Yamaha जैसी बाइक! देती हैं शानदार माइलेज

भारतीय युवाओं में खास तौर पर कॉलेज के छात्रों में बाइक का काफी क्रेज है, लेकिन लोग अपने टाइट बजट के चलते इन बाइक्स को नहीं खरीद पाते

नई दिल्ली: भारतीय युवाओं में खास तौर पर कॉलेज के छात्रों में बाइक का काफी क्रेज है। सभी की चाहत है की उनके पास एक बाइक हो यूं तो पसंद के हिसाब से भारत में एक से बढ़कर एक बाइक मॉजूद है। लेकिन लोग अपने टाइट बजट के चलते इन बाइक्स को नहीं खरीद पाते। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप महज 11,000 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं। 'Droom' नाम की वेबसाइट पर कम दामों में ये यूज्ड मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं। आइए आपको विस्तार से बताते कीमत और मॉडल की जानकारी हैं :

1.Hero Passion Pro : हीरो की 100सीसी की यह बाइक वेबसाइट पर मात्र 11,328 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है,जिसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। यह बाइक कुल 29,454Km तक चल चुकी है। वहीं इसका मॉडल 2011 का है। इस बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो इसके एडिशनल वारंटी का भी विकल्प दिया जा रहा है।

Latest Videos

2. Hero CBZ Xtreme : हीरो की एक्स्ट्रीम बाइक के लिए यहां आपको महज 15,000 रुपये देने होंगे। जो करीब 27,599Km चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। बता दें, 150cc की इस बाइक का मॉडल 2012 का है।

3.Yamaha FZs: यामाहा का FZs मॉडल इस वेबसाइट पर कुल 28,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, यह बाइक 26,805Km तक चल चुकी है, और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है,वहीं 150cc की इस बाइक का मॉडल 2013 का है।

4. Hero Super Splendor: हीरो सुपर स्पलेंडर भारत की लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। जिसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर बाइक का 125cc का 2015 मॉडल ​उपलब्ध है, जो करीब 14,000Km चल चुका है। इस बाइक की कीमत मात्र 26,595 रुपये रखी गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग