कार खरीदारों के लिए महंगा होगा नया साल, जनवरी से बढेंगी कीमतें

मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और फॉर्ड इंडिया से लेकर आउडी और मर्सेडीज बेंज तक जनवरी 2020 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 6:41 AM IST

नई दिल्ली: नया साल कार खरीदारों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होने वाला हैं, क्योंकि कार बनाने वाली कई कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और फॉर्ड इंडिया से लेकर आउडी और मर्सेडीज बेंज तक जनवरी 2020 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली हैं। कंपनियों को ये कदम इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते लेना पड़ रहा है।

इस क्रम में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी की वह जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए वह कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Latest Videos

मारुति बढ़ाएगी कीमत

मारुति एंट्री लेवल छोटी कार ऑल्टो से लेकर प्रीमियम मल्टी-परपज वीइकल XL6 बेचती है, जिनकी कीमत 2.89-11.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं, फॉर्ड इंडिया ने भी साफ कर दिया है की वो जनवरी से गाड़ियों के दाम 1-3 पर्सेंट तक बढ़ाएगी। महिंद्रा, टोयोटा इंडिया और किआ मोटर्स भी जनवरी से कीमतों में फेरबदल करने वाली हैं।

साउथ कोरिया ब्रांड हुंडई ने भी जनवरी 2020 से सभी कारों के दाम बढ़ाने की बात की है। कंपनी ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी पूरी प्रॉडक्ट रेंज के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। हुंडई ने कहा है, 'अलग-अलग मॉडल्स और फ्यूल टाइप्स के लिए कीमत बढ़ोतरी अलग हो सकती है।'

टोयोटा दो बार बढ़ाएगी कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने मीडिया को बताया की, ‘हम दो बार दाम बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। पिछले छह महीने की लागत का मूल्यांकन करने के बाद हम जनवरी में पहली बार कीमत बढ़ाएंगे। फिर BS IV से BS VI में शिफ्ट करने के बाद कीमतों की समीक्षा करेंगे।

निसान और Datsun की कारों के दाम 5 पर्सेंट तक बढ़ेंगे

ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर इंडिया ने कहा है कि वह जनवरी से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही है। निसान ने कहा है कि नई कीमतें जनवरी 2020 से निसान और दैटसन के सभी उपलब्ध मॉडल्स पर लागू होंगी।

टाटा की कारें भी होंगे महंगी

टाटा मोटर्स ने भी कहा है कि जनवरी से उसके पैसेंजर वीइकल्स महंगे होंगे। टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर वीइकल्स बिजनस यूनिट) मयंक पारिक ने कहा, 'BS6 प्रॉडक्ट्स आने के साथ जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी।' कंपनी के पैसेंजर वीइकल्स के BS6 वेरियंट की कीमतों में 10-15 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई