2022 Mercedes Maybach S-Class इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें इसका दमदार इंजन और बेमिसाल फीचर

Mercedes-Maybach S-Class में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड कंफर्ट रियर डोर दिए गए हैं, जो पहली बार इसमें दिए गए हैं। इस फीचर के अलावा, इसमें मसाज फंक्शन के साथ रिक्लाइनिंग चेयर, लेग रेस्ट और रियर में फोल्डिंग टेबल, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक सीट बेल्ट रिमाइंडर  भी  मिलता है।

ऑटो डेस्क । मर्सिडीज-बेंज भारत में 3 मार्च को मेबैक एस-क्लास लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एस-क्लास देश में मर्सिडीज मेबैक लाइनअप में लक्जरी एसयूवी जीएलएस 600 में शामिल होगी।  Mercedes-Maybach GLS 600 भारत में जून 2021 में भारत में लॉन्च की गई थी। मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने इसे 2.43 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। जर्मनी की मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) की भारत में 15 नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना है, इसी के तहत 2022 मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास कार लॉन्च की जा रही है। 

ये भी पढ़ें-  MAHINDRA ने XUV300 सहित कई कारों पर ऑफर की 81,500 की छूट, इस तारीख तक मिलेगा डिस्काउंट

लंबी यात्रा में नहीं महसूस होगी थकान

मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास में क्रोम फ्लैप के साथ एक विशिष्ट हुड और पारंपरिक वर्टिकल और थ्री-डायमेंशनल ट्रिम स्ट्रिप्स के साथ मर्सिडीज-मेबैक रेडिएटर ग्रिल दी गई है। Mercedes-Maybach S-Class में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड कंफर्ट रियर डोर दिए गए हैं, जो पहली बार इसमें दिए गए हैं। इस फीचर के अलावा, इसमें मसाज फंक्शन के साथ रिक्लाइनिंग चेयर, लेग रेस्ट और रियर में फोल्डिंग टेबल, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक सीट बेल्ट रिमाइंडर और भी बहुत कुछ मिलता है।

ये भी पढ़ें- Apple कार में मिलेगा स्पेशल सनरूफ, तकनीक में टेस्ला से दो-दो हाथ करने की तैयारी, देखें डिटेल

Latest Videos

दो इंजन विकल्प में होगी उपलब्ध
मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास को सी-पिलर में एक विशेष मेबैक ब्रांड लोगो के साथ एक निश्चित क्वार्टर लाइट भी मिलती है। यूरोपीय बाजार में, 2021 मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास दो इंजनों - वी8 और वी12 के साथ आती है। S 680 4MATIC V12 इंजन द्वारा संचालित है और पहली बार ऑल-व्हील ड्राइव 4MATIC ड्राइव के साथ संयोजन करता है। वहीं Mercedes-Maybach GLS 600 4Matic में पावर के लिए 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन मिलता है। इसका इंजन 542 bhp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम  इसमें अतिरिक्त 250 Nm का पीक टॉर्क और 21 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इंजन की यही खासियत मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास में भी देखने को मिलेंगी। 


ये भी पढ़ें- 2023 Mercedes eSprinter EV ने माइनस 30 डिग्री में टेम्परेचर में भी दिया शानदार परफॉर्मेंस, देखें डिटेल

बेहद आकर्षक  है डायमेंशन
Mercedes-Maybach GLS 600 सीरीज की इन कारों का डायमेंशन बेहद आकर्षक है। इसकी लेंथ 5205 मिलीमीटर, चौड़ाई 2157 मिलीमीटर और हाइट 1838 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 3135 मिलीमीटर और रियर लेगरूम 1103 मिलीमीटर। इस प्रीमियम कार का ग्रास वजन 3250 kg है। इसमें वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स दी गई हैं। एसयूवी में जबरदस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो MBUX  सिस्टम से लैस है। कार में 12.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। बर्नमस्टर सराउंड साउंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। यह एसयूवी 23 इंच स्पोक व्हील लुक इसे बेहद स्पेशल बनाते हैं। 

ये भी पढ़ें- Bentley Continental GT ने जीता कार ऑफ द ईयर और बेस्ट कार का खिताब, तीन अवार्ड किए अपने नाम

इन कारों से मुकाबला
भारतीय बाजार में Mercedes-Maybach का सीधा मुकाबला Bentley Bentayga, Rolls-Royce Cullinan और Land Rover Range Rover Autobiography जैसी प्रीमियम कारों से होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?