Hyundai Venue Features: बैकरेस्ट-EPB और सेंसर्स...देखें न्यू हुंडई वेन्यू के दमदार फीचर्स

Published : Nov 13, 2025, 04:17 PM IST
Hyundai Venue Features: बैकरेस्ट-EPB और सेंसर्स...देखें न्यू हुंडई वेन्यू के दमदार फीचर्स

सार

नई हुंडई वेन्यू अब डीज़ल ऑटोमैटिक में भी उपलब्ध है। इसमें लेवल 2 ADAS, वायरलेस कारप्ले, 8-स्पीकर बोस सिस्टम और झुकने वाली पिछली सीटों जैसे कई नए फीचर्स हैं। इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट से है।

हुंडई वेन्यू को हाल ही में दूसरी पीढ़ी का अपडेट मिला है। नई पीढ़ी की वेन्यू और वेन्यू एन लाइन में कई अपडेट किए गए हैं। पावरट्रेन की बात करें तो, वेन्यू अब डीज़ल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देती है। इससे ग्राहकों के बीच इस SUV का आकर्षण और बढ़ गया है। इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट से है। चलिए, नई हुंडई वेन्यू के कुछ बेहतरीन फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।

वायरलेस एप्पल कारप्ले

2025 हुंडई वेन्यू के टॉप वेरिएंट्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले को मिलाकर एक डुअल-स्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस सेटअप में दो 12.3-इंच की स्क्रीन शामिल हैं। हालांकि, लोअर वेरिएंट्स में 10.25-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी तुलना में, किआ सोनेट में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। नई वेन्यू में बिल्ट-इन वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि किआ सोनेट में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायर्ड कनेक्शन की ज़रूरत पड़ती है।

पिछली सीट का बैकरेस्ट

2025 हुंडई वेन्यू में किआ सोनेट के मुकाबले एक और आरामदायक फीचर है। इसमें पीछे की सीट झुकने वाली (reclining) है, जिससे लंबी यात्राओं पर यात्री आराम से बैठ सकते हैं। वहीं, किआ सोनेट में फिक्स्ड पिछली सीटें मिलती हैं।

स्पीकर्स

कार में ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, नई वेन्यू में 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम है, जबकि किआ सोनेट में 7-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम मिलता है। यह एक अतिरिक्त स्पीकर बेहतर ऑडियो अनुभव देता है, जिससे केबिन के अंदर का प्रीमियम फील और बढ़ जाता है।

लेवल 2 ADAS सुइट

वेन्यू की फीचर लिस्ट में एक बड़ा बदलाव लेवल 2 ADAS सुइट का जुड़ना है। नई वेन्यू के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को और बेहतर बनाने के लिए, इस ADAS सुइट में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), लेन-कीप असिस्ट (LKA), अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट जैसे ज़रूरी फीचर्स शामिल हैं। किआ सोनेट में भी ADAS मिलता है।

ऑटो होल्ड के साथ EPB

2025 हुंडई वेन्यू की सेफ्टी को और बढ़ाने वाला एक और फीचर है ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB)। यह फीचर कार के रुकने पर पार्किंग ब्रेक को अपने आप लगा देता है और एक्सीलरेटर पेडल दबाने पर इसे हटा देता है, जिससे भारी ट्रैफिक में ड्राइविंग की थकान कम होती है। वहीं, किआ सोनेट में पारंपरिक हैंडब्रेक मिलता है।

साइड पार्किंग सेंसर्स

2025 हुंडई वेन्यू में साइड पार्किंग सेंसर एक बहुत ही उपयोगी सेफ्टी फीचर है। फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरे के साथ मिलकर, साइड पार्किंग सेंसर ड्राइवर को कार के चारों ओर के एरिया का 360-डिग्री व्यू देते हैं। किआ सोनेट में भी फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा मिलता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!