
5 Cheapest Automatic SUV: भारतीय कार बाजारों में ऑटोमैटिक गाड़ियां जमकर सेल हो रही हैं। ग्राहकों की ज्यादातर पहली पसंद ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस SUV बन गई है। यही कारण है कि एसयूवी की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है। यदि आपके दिमाग में अब यह बात आ रही होगी, कि 10 लाख के भीतर कौनसी SUV मिलेगी? चलिए आज हम आपको 10 लाख रुपए से कम की कीमत वाली 5 एसयूवी के बारे में बताएंगे। इन कारों की न केवल सेलिंग अच्छी है, बल्कि स्मूद राइडिंग और सेफ्टी फीचर्स से भी पूरी तरह लैस है। आप इन इन कारों को सिटी ट्रैफिक में आसानी से चला सकते हैं।
नंबर वन पर Tata Nexon का नाम इस लिस्ट में शामिल है। यह भारत की सबसे पॉपुलर ऑटोमैटिक वेरिएंट वाली SUV कार है, जिसकी कीमत 9 लाख 60 हजार रुपए है। आप इस Nexon का स्मार्ट+ AMT वेरिएंट ले सकते हैं। यह पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसकी इंडियन मार्केट में अच्छी बिक्री है। फीचर्स और लुक के मामले में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का जवाब नहीं है।
इन दिनों भारत में Maruti Suzuki Fronx की काफी अच्छी बिक्री हो रही है। 10 लाख में आप इस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन SUV कार को घर ला सकते हैं। इसके लिए आपका बेस्ट चॉइस Delta AMT, Delta+ AMT और Delta+ OPT AMT हो सकता है। एक्स शो रूम कीमत 8.90 लाख से शुरू होती है और 9.46 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।।
देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV कारों में Tata Punch का नाम आता है। भारत में इसकी जमकर बिक्री होती है। 10 लाख के अंदर आपको Punch का एडवेंचर, Adventure+, Adventure+ S, अकाउंप्लिशड+ और अकाउंप्लिशड+ S मिल जाएगी। इसकी कीमत 7.77 लाख से लेकर 9.72 लाख (एक्स शो रूम) रुपए तक हो सकती है।
भारत की किफायती SUV की लिस्ट में ह्युंडई एक्सटर ने भी अपना नाम बना रखा है। इस ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 8.39 लाख से शुरू होकर 9.62 लाख रुपए (एक्स शो रूम) तक जाती है। इतने प्राइस में आपको इसका E Smart, S, S+, SX Smart, SX, SX Knight, SX Tech और SX Opt आती है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सबसे सस्ती SUV Urban Cruiser Taisor की ऑटोमैटिक वेरिएंट मार्केट में खूब बिक रही है। 10 लाख के भीतर आप Delta, Delta+ और Delta+ Optional जैसे वेरिएंट्स मिल जाएंगे। इसी में Delta+ (O) की कीमत 9.46 लाख रुपए (एक्स शो रूम) है।