वजन 9000 Kg, चलता-फिरता बंकर! ट्रंप की नई सवारी, देखी क्या?

Published : Jan 20, 2025, 01:58 PM IST
Donald Trump

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'द बीस्ट' कार एक चलता-फिरता बंकर है! बुलेटप्रूफ, ब्लास्टप्रूफ और केमिकल अटैक से सुरक्षित ये कार कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

वर्ल्ड डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। वह यूएस के 47वें प्रेसीडेंट हैं। वह अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में भारतीय समयानुसार, सोमवार, 20 जनवरी की रात करीब 10 बजे शपथ लेंगे। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप की जिंदगी में काफी कुछ बदल जाएगा। उनकी रहने वाली जगह से लेकर चलने वाली कार तक एकदम हाईटेक हो जाएगी। चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे पावरफुल इंसान माना जाता है। ऐसे में उनकी सवारी यानी कार बेहद खास और कमाल के फीचर्स वाली होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोजीन (Limousine) से चलते हैं, जिसे 'द बीस्ट' (The Beast) कहा जाता है। ये दुनिया की सबसे सेफ कार है। इसे चलता-फिरता बंकर भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार कितनी दमदार 

लिमोजीन के नए मॉडल को साल 2014 में यूएस सीक्रेट सर्विस ने कमीशन किया था। 2018 में जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति थे,तब पहली बार उन्होंने इसका इस्तेमाल शुरू किया। इस कार का वजन 20,000 पाउंड यानी 9072 किलो है। इसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है। यह कार बुलेटप्रूफ होने के साथ ही विस्फोट और केमिकल अटैक तक का सामना कर सकती है। मतलब गोली-बम, बारूद का असर इस पर नहीं होता है।

सबसे शक्तिशाली कार की खूबियां

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप जिस कार से चलेंगे, उसमें नाइट-विजन सिस्टम, आंसू गैस फायरिंग कैपसिटी है। इसके डोर के हैंडल में करंट लाया जा सकता है। जिससे गोली ही नहीं कोई ब्लास्ट भी काम नहीं करता है। 'द बीस्ट' की विंडो तीन इंच मोटी हैं और कवच आठ इंच मोटा होता है।

कार चलता-फिरता अस्पताल

द बीस्ट में अमेर राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का ब्लड मौजूद होता है। इसमें जबरदस्त मेडिकल सुविधाएं होती हैं। इसके अलावा इसके बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम परमाणु हथियारों के लिए लॉन्च कोड भेजने में भी सक्षम है। 

खराब टायर पर भी भागती है कार

लिमोजीन कार में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं। इसमें लेदर सीट्स और फोल्ड-आउट डेस्क है। यह कार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। द बीस्ट में ऐसे टायर लगे होते हैं, जो अगर ब्लास्ट या खराब भी हो जाए तो भी कई मील जा सकती है। इतनी भारी होने के बावजूद इस कार को 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 15 सेकेंड्स लगते हैं।

इसे भी पढ़ें 

शपथ ग्रहण करते ही डोनाल्ड ट्रम्प करेंगे ये बड़ा काम, भारत पर भी होगा असर 

पहले दिन डोनाल्ड ट्रम्प 50 से अधिक आदेशों पर करेंगे साइन, जानें खास फैसले

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra