500KM रेंज, मस्क्यूलर लुक...दीवाना बना देगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

Published : Jan 17, 2025, 04:43 PM IST
Maruti E Vitara

सार

ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, ई-विटारा रिवील कर दी है। 500 किमी की रेंज और दो बैटरी पैक के साथ, यह कार मार्केट में तहलका मचाने जल्द ही उतरेगी।

ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) के पहले दिन ही मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (E Vitara) रिलीव की। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में कार 500 किलोमीटर तक जाएगी। इस कार में दो बैटरी पैक दिया गया है। पहली बैटरी 49kWh और दूसरी 61kWh है। फरवरी 2025 से इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड प्लांट पर किया जाएगा। इसके बाद यह बिक्री के लिए मार्केट में आएगी। भारत में ई विटारा की टक्कर MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 जैसी कारों से होगा। ऐसे में आइए जानते हैं यह कार बाजार में मौजूदा बाकी इलेक्ट्रिक कारों से कितनी अलग और कितनी खास है...

मारुति ई विटारा की कीमत कितनी होगी 

मारुति ई विटारा के 49kWh बैटरी पैक वाले बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत (Maruti E Vitara Price) 20 लाख रुपए तक जा सकती है। हाई पावर वाली मोटर 61kWh बैटरी पैक वाला मॉडल 25 लाख रुपए के आसपास आ सकता है। वहीं, ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है। इस कार को अक्टूबर 2024 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में हुए मोटर शो EICMA-2024 में रिलीव किया था।

मारुति ई विटारा का एक्सटीरियर कितना खास है 

इस कार को नए हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे मारुति और टोयोटा ने मिलकर बनाया है। सुजुकी ई विटारा का एक्सटीरियर डिजाइन EVX कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। इसके फ्रंट में पतली LED हेडलाइट, वाई-शेप्ड LED DRL, स्टाइलिश बंपर और इंटीग्रेटेड फॉग लाइट्स भी दी गई हैं। बॉडी क्लेडिंग और 19-इंच ब्लैक व्हील के साथ मिड साइज एसयूवी साइड से मस्क्यूलर लुक लिए हुए है। इलेक्ट्रिक सनरुफ और पिछले डोर हैंडल का सी-पिलर काफी अट्रैक्टिव है।

Maruti E Vitara : सेफ्टी फीचर्स 

ई-विटारा डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज केबिन से लैस की गई है। इसमें 2-स्पोक फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वर्टिकल ओरिएंटेड एसी वेंट्स के चारों तरफ क्रोम टच भी दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले भी है। अभी तक इसकी ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। उम्मीद है कि इसमें ऑटोमैटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें 

पीएम मोदी ने ऑटो एक्सपो का किया उद्धघाटन, ये गाड़ियां होंगी लॉन्च 

PREV

Recommended Stories

Car Deals and Offer: टाटा से महिंद्रा की कारों पर लाखों बचाएं, कुछ मॉडल पर 4.45 लाख तक डिस्काउंट
Mahindra XUV 7XO के 5 धुरंधर फीचर्स, जो XUV 700 में भी नहीं हैं...