1.56 करोड़ की लग्जरी कार से चलती हैं Kiara Advani, पीछे बैठकर करा सकते हैं फुट मसाज, लुक-फीचर्स की पूछो ही मत

इन दिनों किराया आडवाणी की शादी की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 6 फरवरी को कियारा सात फेरे लेने जा रही हैं। कियारा काफी लग्जरियस लाइफ जीती हैं। उनके पास आलीशान बंगला है और एक से बढ़कर एक धांसू कार।

ऑटो डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 6 फरवरी को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे (Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding) लेने जा रही हैं। हर किसी की नजरें सेलिब्रिटी कपल की शादी पर टिकी हुई हैं। शनिवार को कियारा और सिद्धार्थ जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचे हैं। बेहद सिंपल लुक में कियारा को स्पॉट किया गया है। अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में बसने वाली कियारा आडवाणी की लाइफ स्टाइल काफी Luxurious है। उन्हें महंगी कारों का भी शौक है। आइए जानते हैं कियारा आडवाणी के पास कौन-कौन सी कारें ( Kiara Advani Car Collection) हैं...

1.56 करोड़ की Audi A8L

Latest Videos

कियारा के पास बेहद की खूबसूरत, स्टाइलिश और लग्जरी कार Audi A8L है। इस कार को उन्होंने 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में खरीदा था। कार का बाहरी लुक जितना शानदार है। उससे भी ज्यादा शानदार उसके अंदर की डिजाइन है। यह कार अंदर से काफी लग्जरियस है। इसमें कई सुविधाएं भी हैं। पीछे बैठने वालों के लिए इस कार में फुट मसाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही दो डिटेचेबल टैबलेट और ऐम्बीएन्ट लाइट्निंग भी कार के अंदर मौजूद है। इस कार की कीमत करीब 1.56 करोड़ रुपए है।

60 लाख रुपए की Mercedes-Benz E220D

कियारा आडवाणी के पास दूसरी कार Mercedes-Benz E220D है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। यह कार जबरदस्त फीचर्स से लैस है। इसकी स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है। सिर्फ 7.04 सेकेंड में ही यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इस कार से पहले कियारा आडवाणी BMW X5 से चलती थीं। जो करीब 77.90 लाख रुपए में आती है। फाइव सीटर यह कार काफी कंफर्टेबल है। कियारा के कार कलेक्शन को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि उन्हें शानदार लाइफ काफी पसंद है।

नोट- कियारा आडवाणी के कारों के कलेक्शन की जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ली गई हैं। एशियानेट हिंदी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें

सिध्दार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया कियारा आडवाणी इस दोस्त के साथ पहुंची जैसलमेर, क्यूट स्माइल ने जीत लिया फैंस का दिल

 

मुंबई से चार्टड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे सिड और कियारा, 6 फरवरी को होंगी शादी, आ रहे कई सेलिब्रिटी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी