सिर्फ 14 लाख में घर लाइए 1.21 करोड़ कीमत वाली Porsche Car..विज्ञापन छपते ही खरीदने की मची होड़

जर्मन निर्माता कंपनी पोर्शे की तरफ से नाम न बताते हुए बताया गया कि एक डीलर ने पनामेरा के लिए बुकिंग करने वाले पहले कस्टमर से कंपर्क किया और उन्हें समझाया। बुकिंग कराने वाले सभी कस्टमर्स के पैसे वापस कर दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क : पोर्शे की सबसे सस्ती कार भी खरीदने जाएंगे तो 80 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत में ही आएगी लेकिन सोचिए अगर 1.21 करोड़ रुपए वाली कार अगर सिर्फ 14 लाख में ही मिलने लगे तो क्या होगा? जी हां बिल्कुल सही सोच रहे हैं, खरीदने की होड़ मच जाएगी। हुआ भी ऐसा ही है। कंपनी की तरफ से एक विज्ञापन जारी कर बताया गया कि पोर्शे कार (Porsche Car) सिर्फ 14 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इस विज्ञापन को देखते ही लोगों ने फटाफट बुकिंग सुरू कर दी। हालांकि जब कंपनी को अपनी गलती का एहसास हुआ कि विज्ञापन पर कार की प्राइस कम लिखी गई है तो उसने तुरंग ही बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स से माफी मांगी और बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया। आइए समझते हैं क्या है पूरा माजरा..

1.21 करोड़ की कार सिर्फ 14 लाख में

Latest Videos

दरअसल, जिस पोर्शे कार की कीमत 1.21 करोड़ रुपए है, उसको लेकर उत्तरी चीन के एक शहर यिनचुआन में एक डीलर ने उसे सिर्फ 14 लाख रुपए का बता दिया। डीलर ने जिस का की कीमत कम बताई वह पॉपुलर 2023 पनामेरा मॉडल (Porsche Panamera) है। ऑनलाइन विज्ञापन में बताया गया कि 124,000 युआन यानी करीब 18,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर इस कार को आप घर ले जा सकते हैं। यह कार की कीमत से काफी कम था। ब्लूमबर्गकी रिपोर्ट के अनुसार, विज्ञापन देखते ही लोग कार खरीदने के लिए टूट पड़े। बड़ी संख्या में लोग शो-रूम पहुंच गए लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि यह विज्ञापन तो फर्जी है।

कंपनी बोली- SORRY

इस कार को सस्ती कीमत पर खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने 911 युआन का एडवांस पेमेंट कर बुक करा लिया। लेकिन जैसी ही पता चला कि विज्ञापन में प्राइस गलत लिख दी गई है तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। इधर जर्मन निर्माता कंपनी ने भी गलती मानते हुए इस विज्ञापन को बिना देरी किए हटाया और बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स से सॉरी भी बोली। इसके बाद चीन के सोशल मीडिया पर कंपनी को ट्रोल किया जाने लगा।

पोर्शे पनामेरा मॉडल के फीचर्स

पोर्शे पैनामेरा मॉडल के फीचर्स की बात करें तो यह एक 5 सीटर कार है। इस कार में 4 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें 8 सिलेंडर वाले 2,899 सीसी, 2,999 सीसी, 3,996 सीसी और 2,894 सीसी का इंजन कंपनी ने इस्तेमाल किया है। इस लग्जरी कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी कंपनी की तरफ से दिया जाता है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप बेस्ड अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह 10.75 kmpl की है।

इसे भी पढ़ें

पॉल्युशन कम करने में कितनी मददगार होगी सरकार की Scrappage Policy, जानें बजट में वित्त मंत्री ने क्या कहा

 

खाने को आटा नहीं, आसमान पर पेट्रोल-डीजल के दाम, कंगाल पाकिस्तान मंगा रहा लग्जरी कार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM