हाइट कम है तो इस तरह चलाएं कार, न विजिबिलिटी की समस्या होगी, न एक्सीडेंट का खतरा

Published : Feb 02, 2023, 01:19 PM IST
Car driving tips

सार

कम हाइट वालों के लिए कार ड्राइव करना थोड़ा मुश्किलों भरा होता है। बाहर की सही विजिबिलिटी न मिलने की वजह से ड्राइविंग में भी समस्या होती है और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो कर इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : अगर किसी की हाइट कम है तो उसे कार ड्राइव करने में अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद बोनट सही तरह से दिखाई नहीं देता है। इससे कॉन्फिडेंस कम होता है और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अगर आपकी हाइट भी कम है और आपके सामने भी यही समस्या आ रही है तो आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स, जिससे आप अच्छी विजिबिलिटी के साथ ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं।

हाइट कम है तो कार ड्राइव करते वक्त अपनाएं ये टिप्स

अगर आपके पास सेडान कार है और आपकी हाइट कम है तो आप ड्राइविंग सीट पर पियो या कोई दूसरी चीज रखकर आप अपनी हाइट मेंटेन कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एसयूवी कार है तो फिर आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपनी हाइट और कंफर्ट के हिसाब से गाडी की सीट को आगे कर एडजस्ट करना होगा। जिससे कि आपका पैर एसिलेटर और ब्रेक पर आसानी से पहुंच जाए।

हाइट के हिसाब से पैर की पॉजिशन एडजस्ट करें

हाइट कम वालों को कार के वाइपर को उस पॉजिशन पर रखना चाहिए, जहां से बाहर की तरफ अच्छी तरह दिखाई दे। इसक मतलब यह है कि जब आप ड्राइविंग सीट को अपनी हाइट और जरूरत के हिसाब से सेट कर लेते हैं तो अपने पैर को सही पॉजिशन पर एडजस्ट कर लेते हैं लेकिन वहां से विंडशिल्ड पर बाहर की तरह लगे वाइपर आपको बाहर देखने से रोकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि वाइपर को उस पॉजिशन पर सेट करें, जहां से बाहर देखने में किसी तरह की परेशान न हो। इससे आप कंफर्ट होकर कार ड्राइव कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें

7 तस्वीरों में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUVs की खूबियां, फीचर्स-लुक सब धांसू

 

5 करोड़ से ज्यादा कीमत लेकिन नहीं होती Rolls Royce की कारों की क्रैश टेस्टिंग, आखिर क्यों

 

 

PREV

Recommended Stories

Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!
15 लाख से कम बजट में आसमान का नजारा, 5 शानदार सनरूफ वाली SUVs