शाहरुख खान के पास Rolls-Royce से BMW सीरीज तक की गाड़ियां हैं। ये कारें दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक हैं। इनकी कीमत ही करोड़ों रुपए है। किंग खान के पास कुछ ऐसी कारें हैं, जो भारत में गिने-चुने लोगों के पास ही हैं।
ऑटो डेस्क : 'पठान' फिल्म की सफलता से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) गदगद हैं। बॉलीवुड सबसे तेज 500 करोड़ वाली फिल्म बनने के बाद हर तरह उनके फेम की ही चर्चा है। फिल्मों के अलावा किंग खान को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास दुनिया की सबसे महंगी और स्टाइलिश कारों का कलेक्शन हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के बादशाह के पास कौन-कौन सी कारें हैं..
Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe
किंग खान के पास सबसे महंगी गाड़ी में Rolls-Royce Phantom Drophead Coupé है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपए है। यह शाहरुख की सबसे फेवरेट कार है।
BMW i8
शाहरुख के पास स्पोर्ट्स कार भी है। इस कार की टॉप स्पीड 250 KMPH की है। सिर्फ 4.4 सेकंड में ही यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
BMW 6 Series
इस कार की कीमत 1.19 करोड़ रुपए है। यह भी एक स्पोर्ट्स कार है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह कार महज 5.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। शाहरुख को यह कार काफी पसंद है।
Bentley Continental GT
शाहरुख के मन्नत में लग्जरी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है। इसकी कीमत 3.29 करोड़ रुपए है। यह 3.91 करोड़ रुपए तक आती है। दुनिया की सबसे महंगी और स्टाइलिश कारों में इस कार का नाम है।
BMW 7 Series
किंग खान के पास बीएमडब्ल्यू की एक और कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है। इसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह कार 4.7 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
Land Rover Range Rover Sport
लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट भी शाहरुख खान के पास है। इस कार की कीमत 1.64 करोड़ रुपए से 1.84 करोड़ तक है। शाहरुख के साथ ही बॉलावुड के कई और स्टार्स के पास यह कार है।
Toyota Land Cruiser
शाहरुख के कार कलेक्शन में टोयटा लैंड क्रूजर भी है। इसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपए तक है। फोर-व्हील ड्राइव वाली यह कार 3346 cc दमदार इंजन के साथ आ रही है।
Audi A8 L
बॉलीवुड के बादशाह के पास एक लग्जरी सेडान कार भी है। जिसकी प्राइज 1.34 करोड़ से 1.63 करोड़ रुपए तक है। यह कार महज 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है।
Hyundai Creta
हुंडई के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान के पास हुंडई की सैंट्रो जिंग से लेकर हुंडई आई10, हुडंई क्रेटा है। हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई 6ऑयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी किंग खान के पास है।
Volvo BR 9 Vanity Vans
शाहरुख के पास एक लग्जरी वैनिटी वैन भी है। जिसका नाम वॉल्वो बीआर 9 वैनिटी वैन है। यह चलता-फिरता होटल है। शाहरुख को इस वैनिटी से काफी लगाव है।
इसे भी पढ़ें
10 यूनिक खूबियां जिनकी वजह से Indian Army का हिस्सा बन सकती है Maruti Jimny
7 तस्वीरों में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUVs की खूबियां, फीचर्स-लुक सब धांसू