खाने को आटा नहीं, आसमान पर पेट्रोल-डीजल के दाम, कंगाल पाकिस्तान मंगा रहा लग्जरी कार

पाकिस्तान बदहाली की मार झेल रहा है। विदेशी मुद्रा का भंडार निचले स्तर पर पहुंच गया है। करीब-करीब सभी आयातों पर रोक लगा दी गई है। दुनियाभर से मदद की गुहार पाक लगा रहा है लेकिन लग्जरी गाड़ियां खूब इम्पोर्ट की जा रही हैं।

ऑटो डेस्क : कंगाली के दिनों से गुजर रहा पाकिस्तान (Pakistan) दाने-दाने को मोहताज है। महंगाई चरम पर है और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इतने बुरे दिनों के बावजूद पाकिस्तानी लोग लगातार बाहर से महंगी लग्जरी कार इम्पोर्ट कर रहे हैं। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चरमराई अर्थव्यवस्था और संकट के दिनों से गुजर रहे पाकिस्तान ने हाल ही में 2,000 से ज्यादा लग्जरी कारों को आयात करने की इजाजत दी है। जबकि बंदरगाहों पर आयात किए गए जरूरी सामान अटके हुए हैं।

6 महीने में करीब दो हजार लग्जरी गाड़ियां इम्पोर्ट

Latest Videos

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई, 2022 से दिसंबर, 2022 तक पाकिस्तान में 164 लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन आयात किए गए हैं। पुरानी लग्जरी गाड़ियों के आयात में काफी उछाल आया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाक ने पिछले छह महीनों में ही ऐसे करीब 1,990 वाहनों को आयात किया है। पाकिस्तान के एक सीनियर कस्टम अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ज्यादातर गाड़ियां जुलाई से सितंबर तक आयात की गई हैं। अक्टूबर से दिसंबर तक कम ही कामों को इम्पोर्ट किया गया है।

बंदरगाह पर अटके आवश्यक सामान

दूसरी तरफ जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक, पाकिस्तान के बंदरगाहों पर उपभोक्ता और औद्योगिक सामानों के 5,000 से ज्यादा कंटेनर अब भी अटके हुए हैं। उन्हें सरकार की इजाजत का इंतजार है। बता दें कि पाकिस्तान का विदेशी भंडार अपने सबसे निचले स्तर 3.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। देश में महंगाई की मार है और अर्थव्यवस्था की हालत नाजुक। पिछले साल 2022 में आए विनाशकारी बाढ़ के बाद पाक ऊर्जा की भारी कमी से जूझ रहा है।

फंड की कमी, हालात बद से बदतर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास सिर्फ कुछ ही हफ्तों का फंड बचा हुआ है। अगर जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो देश भारी संकट की तरफ जा सकता है। बता दें कि इस संकट से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान के स्टेट बैंक ने इस महीने की शुरुआत में ही खाने और मेडिकल सप्लाई को छोड़कर सभी आयात के लिए साख पत्र भी जारी करने से मना कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में खाने को आटा-दाल नहीं पर सांसदों को मिलने वाले फंड 30% बढ़ाया

 

कंगाल हो रहे पाकिस्तान में डॉलर की कीमत 255 रुपया, दाने-दाने के मोहताज लोग बिजली को भी तरसे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी