हो जाइए तैयार...आ रही मारुति सुजुकी की नई कार, इन गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबला
ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की नई कार Invicto इंडियन मार्केट में आने को तैयार है। 5 जुलाई को यह कार लॉन्च होगी। हालांकि, इसकी बिक्री 19 जून से ही शुरू हो जाएगी। इस कार की राह आसान नहीं होगी। पहले से ही मौजूद 4 दमदार कारों से चुनौती मिलेगी। देखें लिस्ट
Contributor Asianet | Published : Jun 17, 2023 11:41 AM IST / Updated: Jun 17 2023, 05:12 PM IST
Maruti Suzuki Invicto
मारुति सुजुकी की अपकमिंग कार Innova Hycross पर बेस्ड है। अगले महीने 5 जुलाई को यह मार्केट में आ जाएगी। इस कार का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इसे कई तरह से खास बताया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला 4 कारों से होगा।
Tata Safari
Maruti Suzuki Invicto को सबसे पहला जो कॉम्पटिशन मिल रहा है, वह टाटा सफारी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख 64 हजार से शुरू होती है। 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक वैरिएंट इसमें मिल रहा है।
Toyota Innova Hycross
मारुति की अपकमिंग कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है। जिसकी शुरुआती कीमत 18 लाख 55 हजार रुपए है। इसमें दो इंजन ऑप्शन्स है। 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर हाइब्रिड इंजन मिलता है।
Hyundai Alcazar
7 सीटर वाली हुंडई की इस कार से भी Maruti Suzuki Invicto को चुनौती मिलेगी। यह कार 16 लाख 77 हजार रुपए में आती है। इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी दे रही है। मैनुअल, टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक और DCT वैरिएंट मिल रहा है।
Mahindra XUV700
मारुति की नई कार को महिंद्रा की 7 सीटर कार कार से भी मुकाबला है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपए से शुरू होती है। 2.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन कंपनी दे रही है।