Tata Curvv Petrol: हवा को चीरते आगे बढ़ जाएगी कर्व, एक्सीडेंट से पहले देगी अलर्ट

Published : Sep 02, 2024, 04:31 PM IST
Tata Curvv ICE

सार

टाटा ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क : टाटा कर्व ईवी (Curvv EV) के बाद अब नई कूपे स्टाइल एसयूवी टाटा कर्व पेट्रोल-डीजल भी मार्केट में आ गई है। इस ICE वर्जन (पेट्रोल-डीजल) का लुक बेहद अट्रैक्टिव और इंजन दमदार है। इसकी सीधी टक्कर नई सिट्रोन बेसाल्ट कूप-एसयूवी से होगी। हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, वोक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टोर और स्कोडा कुशाक जैसी मिड साइज एसयूवी को भी तगड़ा कॉम्पटिशन मिल सकता है। जानिए इस कार की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या खूबियां हैं...

Tata Curvv Petrol : डिजाइन

इस एसयूवी बॉडी स्टाइल काफी अलग है। एयरोडायनामिक से इसे रफ्तार मिलेगी। इसकी स्लोपी रूफ हवा के विपरीत दिशा में तेजी से बढ़ने में हेल्प करेगी। इसमें बड़े पहिये, बड़ी ग्राउंड क्लीयरेंस हाई स्पीड में भी ड्राइविंग को बैलेंस करती है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन वर्चुअल सनराइज और पेट्रोल वर्जन गोल्ड एसेंस के साथ आ रही है।

Tata Curvv Petrol : इंटीरियर

टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया है कि कर्व को इंडियन फैमिली के लिए खासतौर पर बनाया गया है, जो लंबी ड्राइव पसंद करते हैं। इसमें मॉर्डन इंटीरियर दिया गया है। इसके प्रीमियम अपील पर फोकस किया गया है और केबिन में फर्स्ट-इन-क्लास टेक्नीक-फीचर्स जोड़े गए हैं। पैनोरमिक सनरूफ के साथ 500 लीटर का बेहतर बूट स्पेस भी मिल रहा है।

Tata Curvv Petrol : इंजन

टाटा कर्व नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आ रही है। 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन की पावर 120hp और टार्क 170Nm का है। 1.5-लीटर डीजल 118hp की पावर और 260 Nm की टार्क जेनरेट करती है। वहीं, नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल हाइपरियन इंजन का ऑप्शन मिल रहा है, जो 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क देती है। तीनों इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन में आ रहे हैं।

टाटा कर्व पेट्रोल में फीचर्स

  • 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट
  • रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट
  • कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग
  • 26 सेमी का डिजिटल कॉकपिट मल्टी-डायल-व्यू के साथ
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट
  • arcade.ev की फैसिलिटी 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म और ऐप के सपोर्ट के साथ
  • JBL के 9 स्पीकर
  • मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम, लोकल लैंग्वैज कमांड के साथ
  • एडवांस सुपीरियर डिजिटल 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट और वायरलेस चार्जर

टाटा कर्व पेट्रोल में सेफ्टी फीचर्स

  • लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS)
  • 6 एयरबैग
  • 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट
  • 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP)
  • इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम

टाटा कर्व पेट्रोल की सेफ्टी रेटिंग

टाटा कर्व पेट्रोल में खास ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी ने दिया है, जो कार के सामने आने वाली किसी चीज की टक्कर से पहले ही एक्टिव हो जाता है। इससे रोड पर पैदल चल रहे लोगों की सेफ्टी भी होती है। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी नई एसयूवी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।

Tata Curvv Petrol की कीमत

टाटा कर्व पेट्रोल 8 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव+ एस, एक्म्प्लिश्ड एस और एक्म्प्लिश्ड+ ए में आ रहा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है, जो टॉप मॉडल में 17.69 लाख रुपए तक जाती है। हालांकि, अभी तक टाटा मोटर्स Curvv ICE के सभी वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ऑटोमैटिक वैरिएंट के सभी ट्रिम्स के दाम का ऐलान होना बाकी है।

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर