Tata Curvv Petrol: हवा को चीरते आगे बढ़ जाएगी कर्व, एक्सीडेंट से पहले देगी अलर्ट

टाटा ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क : टाटा कर्व ईवी (Curvv EV) के बाद अब नई कूपे स्टाइल एसयूवी टाटा कर्व पेट्रोल-डीजल भी मार्केट में आ गई है। इस ICE वर्जन (पेट्रोल-डीजल) का लुक बेहद अट्रैक्टिव और इंजन दमदार है। इसकी सीधी टक्कर नई सिट्रोन बेसाल्ट कूप-एसयूवी से होगी। हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, वोक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टोर और स्कोडा कुशाक जैसी मिड साइज एसयूवी को भी तगड़ा कॉम्पटिशन मिल सकता है। जानिए इस कार की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या खूबियां हैं...

Tata Curvv Petrol : डिजाइन

Latest Videos

इस एसयूवी बॉडी स्टाइल काफी अलग है। एयरोडायनामिक से इसे रफ्तार मिलेगी। इसकी स्लोपी रूफ हवा के विपरीत दिशा में तेजी से बढ़ने में हेल्प करेगी। इसमें बड़े पहिये, बड़ी ग्राउंड क्लीयरेंस हाई स्पीड में भी ड्राइविंग को बैलेंस करती है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन वर्चुअल सनराइज और पेट्रोल वर्जन गोल्ड एसेंस के साथ आ रही है।

Tata Curvv Petrol : इंटीरियर

टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया है कि कर्व को इंडियन फैमिली के लिए खासतौर पर बनाया गया है, जो लंबी ड्राइव पसंद करते हैं। इसमें मॉर्डन इंटीरियर दिया गया है। इसके प्रीमियम अपील पर फोकस किया गया है और केबिन में फर्स्ट-इन-क्लास टेक्नीक-फीचर्स जोड़े गए हैं। पैनोरमिक सनरूफ के साथ 500 लीटर का बेहतर बूट स्पेस भी मिल रहा है।

Tata Curvv Petrol : इंजन

टाटा कर्व नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आ रही है। 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन की पावर 120hp और टार्क 170Nm का है। 1.5-लीटर डीजल 118hp की पावर और 260 Nm की टार्क जेनरेट करती है। वहीं, नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल हाइपरियन इंजन का ऑप्शन मिल रहा है, जो 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क देती है। तीनों इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन में आ रहे हैं।

टाटा कर्व पेट्रोल में फीचर्स

टाटा कर्व पेट्रोल में सेफ्टी फीचर्स

टाटा कर्व पेट्रोल की सेफ्टी रेटिंग

टाटा कर्व पेट्रोल में खास ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी ने दिया है, जो कार के सामने आने वाली किसी चीज की टक्कर से पहले ही एक्टिव हो जाता है। इससे रोड पर पैदल चल रहे लोगों की सेफ्टी भी होती है। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी नई एसयूवी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।

Tata Curvv Petrol की कीमत

टाटा कर्व पेट्रोल 8 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव+ एस, एक्म्प्लिश्ड एस और एक्म्प्लिश्ड+ ए में आ रहा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है, जो टॉप मॉडल में 17.69 लाख रुपए तक जाती है। हालांकि, अभी तक टाटा मोटर्स Curvv ICE के सभी वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ऑटोमैटिक वैरिएंट के सभी ट्रिम्स के दाम का ऐलान होना बाकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक