80 हजार तक डिस्काउंट पर खरीदें टाटा की कार, जबरदस्त चल रहा ऑफर, जल्दी करें

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा मोटर्स आपके लिए धमाकेदार ऑफर्स लेकर आया है। Tata Motors Onam Festival Offers में कई लग्जरी और जबदस्त कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यहां देखें 9 कारों पर मिल रही छूट...

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 28, 2023 9:39 AM IST
19
टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)

टाटा की इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को आप 80,000 रुपए तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इस कार को खरीदने का यह सबसे शानदार मौका है। पेट्रोल-डीजल कार से ईवी पर स्विच करना अच्छा साबित हो सकता है।

29
टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा की स्टाइलिश और मिड साइज एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो अभी इस कार पर 70,000 रुपए तक की छूट चल रही है। इसका फायदा आप उठा सकते हैं।

39
टाटा सफारी (Tata Safari)

टाटा की 7 सीटर एसयूवी टाटा सफारी को भी सस्ते में खरीदने का मौका है। 70,000 रुपए तक के छूट पर इस कार को घर ला सकते हैं।

49
नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स जैसे वैरिएंट में खरीद सकते हैं। प्राइम मॉडल 56,000 रुपए तक और मैक्स पर एक्सटेंडेड वारंटी समेत 61,000 रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है।

59
टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा की पॉपुलर हैचबैक टियागो पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अदर्स प्रमोशनल ऑफर भी शामिल हैं।

69
टाटा टिगोर (Tata Tigor)

सब कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर पर भी 50,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। अगर आप किफायती कीमत पर इस फीचर पैक सेडान को खरीदना चाहते हैं तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा।

79
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में जबरदस्त फीचर्स हैं। इसकी डिजाइन भी काफी बेहतरीन है। अगर आप इस वक्त टाटा अल्ट्रोज खरीदते हैं तो 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

89
टाटा पंच (Tata Punch)

टाटा की सबसे लविंग एसयूवी पंच पर भी ओणम फेस्टिवल का ऑफर चल रहा है। 25,000 रुपए तक डिस्काउंट पर इस कार को आप घर ला सकते हैं।

99
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा मोटर्स की काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में खरीद सकते हैं। दोनों पर 24,000 रुपए और 35,000 रुपए की छूट मिल रही है।

इसे भी पढ़ें

24KM की माइलेज, शुरुआती कीमत 5.5 लाख...फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 10 CAR

Photos : धांसू माइलेज, दमदार फीचर्स से लैस हैं 10 SUV, दाम 10 लाख से भी कम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos