Car Mileage Tips : कार का माइलेज बढ़ाने का सबसे बेहतरीन टिप्स, आधे हो जाएंगे खर्च

ऑटो डेस्क : कार चलाने के खर्चों ने परेशान कर रखा है? कम माइलेज ने चिंता में डाल रखा है? ऐसे में कोई ऐसा तरीका पता चल जाए, जो माइलेज बढ़ाकर हजारों की बचत कराए तो कैसा रहेगा? यहां आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं। 

Contributor Asianet | Published : Jul 25, 2023 10:06 AM IST
15
कार का माइलेज बढ़ाएं

कार का डेली यूज बजट पर असर डाल रहा है। ऐसे में या तो पेट्रोल के दाम कम हो जाए या कार का माइलेज बढ़ जाए, दोनों में से एक आपके खर्चों में कमी ला सकता है। पेट्रोल की कीमतें कम होंगी या नहीं, इसका तो पता नहीं लेकिन कुछ टिप्स से आप कार की माइलेज को बढ़ाकर खर्चे को कम कर सकते हैं।

25
स्मूथ ड्राइविंग से माइलेज होगी दमदार

अगर कार का माइलेज बढ़िया बनाना चाहते हैं तो हमेशा ड्राइविंग स्मूथ करें। बार-बार ब्रेक लगाने का असर माइलेज पर पड़ता है। इसलिए कार को चलाते समय ध्यान रखें कि अचानक से स्पीड बढ़ाने की बजाय धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं। कार एक ही स्पीड में रखें। ज्यादा फास्ट, स्लो न करें।

35
कार मेंटेनेंस का पड़ा है फर्क

कार की मेंटेनेंस का फर्क माइलेज पर पड़ता है। अगर टाइम-टू टाइम कार की सर्विस कराते रहेंगे तो उसकी खराबी ठीक होती रहेगी और जब ज्यादा खराबी नहीं होगी, तो माइलेज पर उसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और आप की बचत होती रहेगी।

45
टायर प्रेशर को न भूलें

कार चलाना ही नहीं उसका ख्याल रखना भी जरूरी होता है। समय-समय पर कार के टायर्स को चेक करते रहें। उसके एयर प्रेशर को दुरुस्त रखें। टायर्स में एकुरेट प्रेशर लेवल माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है।

55
ओवरलोडिंग से बचें

कार चलाते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि उसमें ओवरलोडिंग न होने पाए। वह कार है कोई ट्रक नहीं कि भरते ही चले जाए। इसका असर इंजन पर पड़ता है और माइलेज कम होती जाती है। इसलिए कभी भी ओवरलोडिंग न करें। इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप कार के माइलेज को अच्छा बना सकते हैं और अपने पैसे भी बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

कार या बाइक के लिए चाहिए VIP नंबर तो फॉलो करें 5 स्टेप, सिंपल है प्रॉसेस

बरसात में कार चलाते वक्त साथ रखें आलू, नहीं रहेगा जान का खतरा !

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos